Saturday, January 11, 2025
Samastipur

उजियारपुर के स्वाति रेप-हत्याकांड में अनशन कर रहे 2 की हालत बिगड़ी:आरोपियों की अबतक गिरफ्तारी नहीं

 

समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र के बहुचर्चित स्वाति रेप व हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हत्या पीड़ित की मां फूलन देवी समेत आठ लोग शहर के सरकारी बस स्टैंड में अनशन पर हैं। अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों मैं से हत्या पीड़ित स्वाति की मां समेत दो लोगों की स्थिति अचानक बिगड़ गई। अनशनकारी द्वारा हो हल्ला किए जाने पर सदर अस्पताल से उपाधीक्षक डॉ गिरीश कुमार के नेतृत्व में मेडिकल टीम अनशन स्थल पर पहुंची। जिसके बाद अनशन पीड़ित का उपचार शुरू हुआ चुकी अनशन पीड़ित अस्पताल जाने को तैयार नहीं थे जिस कारण उन्हें अनशन स्थल पर ही डॉक्टरों की टीम ने स्लाइड लगाया।

अनशन स्थल पर डॉ गिरीश कुमार ने बताया कि 2 अनशनकारी की स्थिति काफी खराब है । उन्हें अस्पताल में मेडिकल की जरूरत है हालांकि वे लोग अनशन स्थल से उठना नहीं चाह रहे हैं जिस कारण उन्हें मौके पर ही सिलेंडर लगा दिया गया है। ‌ उन्होंने कहा कि अनशन और बढ़ता है तो और अनशनकारी की स्थिति खराब होगी।

क्यों अनशन पर बैठी हुई है हत्या पीड़ित की मां

चौथे दिन अनशन पर बैठे हत्या पीड़ित स्वाति की मां फूलन देवी बताती है कि गत वर्ष उनकी पुत्री स्वाति की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी लेकिन स्थानीय पुलिस अपराधियों से सांठगांठ कर इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। हत्या के मामले को आत्महत्या बता रहे हैं।

दूसरे अनशनकारी श्याम ने क्या कहा

यह कौन अनशन कारी श्याम कुमार बताता है कि उसकी मां गूंगी थी 2 वर्ष पूर्व उनके साथ भी गैंगरेप के बाद उनकी हत्या कर दी गई इस मामले में भी उजियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज है लेकिन अब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। श्याम ने कहा कि अनशन के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा।

27 मार्च से अनशन पर हैं उजियारपुर के 8 माले कार्यकर्ता

स्वाति हत्याकांड के अलावा गूंगी महिला रेप हुआ हत्याकांड मामले को लेकर उजियारपुर प्रखंड के 8 माले कार्यकर्ता अनशन पर अनशन पर बैठने वालों में स्वाति की मां फूलन देवी के अलावा सरिता देवी मोहम्मद सकुर सुधांशु प्रियदर्शी गूंगी महिला का पुत्र श्याम कुमार बिरजू साह, रीता देवी, रामसेवक राय उर्फ लाल बाबा 4 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं।

2 लोगों के बीमार होने और दो अन्य की स्थिति गंभीर होने के बावजूद अनशनकारियों का कहना है कि जब तक प्रशासन के लोग उनकी मांगे को पूरी नहीं करते वे लोग अनशन जारी रखेंगे।

कब हुई थी स्वाति की हत्या
गत वर्ष 23 सितंबर की रात उजियारपुर थाना क्षेत्र के सातनपुर गांव में घर में सो रही स्वाति का अपहरण के बाद रेप किया गया था और फिर उसके घर में उसके शव को फंदे से लटका दिया गया था। स्वाति की मां का आरोप है कि जिस समय सब बरामद हुआ था उसके मुंह में उसकी पेंटी घुसाईं गई थी। उसके शरीर में कई जगहों पर मिट्टी के निशान थे बावजूद पुलिस ने अपने इंक्वेस्ट में इसकी चर्चा नहीं की। यहां तक कि इस मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसे आज तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

उधर श्याम कुमार का कहना था कि उसकी मां सतही देवी की हत्या भी गत वर्ष 24 अप्रैल को भिंडी के खेत में बदमाशों ने रेप के बाद कर दी थी । इस हत्याकांड में भी प्राथमिकी दर्ज कराई गई लेकिन अब तक उस मामले में भी कुछ नहीं हुआ।

मामले पर उजियारपुर थानाध्यक्ष ने क्या कहा

उजियारपुर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि स्वाति की हत्या नहीं हुई थी वस्तुतः उसने फंदे से लटक कर जान दी थी। मेडिकल के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रेप की बात नहीं बताई गई ।हालांकि स्वाति का भेसरा जांच के लिए फॉरेंसिक विभाग को भेजा गया है फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद इसमें अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उधर गूंगी महिला से रेप व हत्या मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले में दो लोगों को आरोपित किया गया था ।एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है दूसरा आरोपी हेमंत कुमार जो विभूतिपुर का रहने वाला है वह फरार चल रहा है। हेमंत के घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा चुकी है वही हेमंत की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की टीम लगी हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!