Friday, January 10, 2025
Patna

राज्यपाल ने किया विश्वनाथ मंदिर का शिलान्यास, कहा- ‘मंदार पर्वत बिहार नहीं देश के लिए गौरव की बात’

बांका: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर शुक्रवार को जिले के बौंसी और बाराहाट दो थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित ऐतिहासिक मंदार पर्वत पहुंचे. यहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए विधिवत भूमि पूजन के साथ शिलान्यास किया. इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, विधायक रामनारायण मंडल समेत कई नेता मौजूद रहे. राज्यपाल ने संबोधित करते हुए मंदार पर्वत की काफी तारीफ की और कहा कि पर्यटन के लिए इस क्षेत्र का विकास कार्य किया जा रहा.

‘बिहार नहीं देश के लिए गौरव की बात है’

 

राज्यपाल के पहुंचने पर जिला पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, इसके बाद राज्यपाल ने मंदार पर्वत पर काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन कार्य किया. इस दौरान राज्यपाल ने आर्लेकर ने कहा कि मंदार पर्वत पर आने पर आनंद की अनुभूति हुई है. ये बिहार नहीं देश के लिए गौरव की बात है. सरकार द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में काफी काम किया जा रहा है. इस इलाके में भी पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्य किया जा रहा है.

विश्वनाथ मंदिर की नींव का शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान बांका डीएम अंशुल कुमार और एसपी डॉ. सत्यप्रकाश काफी मुस्तैद दिखे. इसके बाद राज्यपाल ने मंदार स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया. मौके पर डॉल्फिन गरुड़ समेत अन्य पशु पक्षियों के लगाए गए प्रदर्शनी का उन्होंने जायजा लेते हुए लोगों को संदेश देते हुए कहा कि हम बचेंगे पर्यावरण को भी बचाएंगे. शुक्रवार की सुबह 10:15 बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर मंदार के तराई में स्थित अद्वैत मिशन स्कूल के मैदान में उतरा.

ये रहे उपस्थित
राज्यपाल ने काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास करने के बाद मंदार का दर्शन किया. उन्होंने अद्वैत मिशन स्कूल परिसर में बने कार्यक्रम स्थल से जन समुदाय को संबोधित किया. राज्यपाल के साथ मुख्य रूप से केंद्रीय खाद्य और सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता मामले एवं वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, बांका की पूर्व सांसद सह श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम के संरक्षक पुतुल कुमारी, सह संस्थापक संरक्षक जगदगुरू अनंताचार्य, राज्यपाल की पत्नी अनाधा आर्लेकर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे की पत्नी नीता चौबे, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति जवाहर लाल, कटोरिया विधायक निक्की हेम्ब्रम, कहलगांव विधायक पवन कुमार, अद्वैत मिशन के चेयरमैन अरविंद मंडवत, श्रीराम कर्मभूमि न्यास संस्थान के अध्यक्ष कृषकांत ओझा, महामंत्री अभिजीत कश्यप, उपाध्यक्ष राम बालक प्रसाद, धनंजय कुमार, कोषाध्यक्ष, भाजपा नेता अर्जीत शास्वत चौबे, निप्पु पांडेय, राहुल डोकानिया सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!