Tuesday, November 26, 2024
Patna

नुक्कड़ के जरिए टीबी मरीजों को किया जागरूक,टीबी चैंपियन ने दी प्रस्तुति 

मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में विश्व टीबी दिवस के अवसर पर टीबी मुक्त वाहिनी के बैनर तले टीबी चैंपियनों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। प्रस्तुति के दौरान टीबी चैंपियन ने समाज में टीबी के साथ जी रहे लोगों को जागरूक कर उन्हें और उनके परिवार को भेदभाव और कलंक से बचने के लिए एक काल्पनिक कहानी का सहारा लिया। अपनी प्रस्तुति के दौरान टीबी चैंपियन ने सरकार द्वारा दी जा रही निशुल्क दवा और निक्षय पोषण योजना के बारे में बताया। प्रस्तुति देने वाले कलाकारों में आरती कुमारी, जगन्नाथ राय सहित टीबी चैंपियंस ने दर्शकों को अपने संवादों से बांधे रखा।  मौके पर सिविल सर्जन ने टीबी चैंपियन्स की प्रस्तुति को सराहा। उन्होंने कहा कि जिले में टीबी चैंपियन टीबी मरीजों को दस तरह की सेवाओं का लाभ दे रहे हैं, जिसमें काउंसलिंग, टीबी मरीजों के परिवार को टीबी प्रिवेंटिव दवा और मरीज को कोर्स की दवा देना इत्यादि शामिल है। 

2025 है टीबी उन्मूलन का वर्ष:

मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ उपेन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि टीबी मुक्त भारत के लिए वर्ष 2025 को टीबी उन्मूलन का वर्ष रखा गया है। टीबी की रोगियों की जितनी खोज होगी इसके संक्रमण को उतना ही कम किया जा सकेगा। टीवी पर जागरूकता के लिए शुक्रवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें टीबी मुक्त भारत के नारे लगाए गए। वहीं टीबी पर बेहतर कार्य करने वालों को मोमेंटो देकर इनकरेज किया गया।  ‌‌‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!