Wednesday, January 8, 2025
HealthPatna

पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है टीबी: सिविल सर्जन

पटना। अगर किसी भी व्यक्ति को टीबी की बीमारी है तो वह डरे नहीं। बल्कि सजग और जागरूक रहें।‌ साथ ही टीबी की दवा का नियमित सेवन करें। क्योंकि टीबी पूर्णरूपेण ठीक होने वाली बीमारी है। उक्त बातें शुक्रवार को जिला यक्ष्मा कार्यालय में आयोजित राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के मौके पर पटना के सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि टीबी के रोगियों का समय से सही एवं नियमित इलाज,मास्क से मुंह को ढंकने तथा रोगी के संपर्क में रहने वाले बच्चों, महिलाओं और पुरुषों में टीबी निवारक उपचार के कोर्स के बाद बीमारी से बचाया जा सकता है।

सजग एवं जागरूक रहकर करें टीबी से मुकाबला:
इस मौके पर जिला संचारी रोग पदाधिकारी डा. कुमारी गायत्री सिंह ने कहा कि यह एक जन जागरुकता अभियान है। जितने लोग टीबी बीमारी के प्रति जागरूक और सजग होंगे, उतना ही जल्दी देश और राज्य से टीबी बीमारी का उन्मूलन होगा। डां गायत्री सिंह ने कहा कि टीबी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति,अगर नियमित दवा का सेवन करेंगे। तो उनकी बीमारी जरूर ठीक होगी।‌अगर कोई भी पीड़ित मरीज दवा का अनियमित सेवन करेंगे। तो बीमारी बढ़ेगी ही,साथ ही उनकी जान भी जा सकती है।‌ इसलिए उन्होंने सभी मरीजों से अपील की कि टीबी का नियमित दवा खाकर।‌ इस बीमारी को दूर भगाएं।‌ वहीं टीबीडीसी के निदेशक डा. रेणु सिंह ने भी जागरुकता कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को टीबी बीमारी से बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि टीबी से लोगों को डरने की नहीं, बल्कि सचेत रहने की जरूरत है। वहीं मौके पर मौजूद पीएमसीएच के चिकित्सक डॉ. पी के अग्रवाल और वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह ने भी टीबी बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

 

बेहतर काम करने वाले हुए सम्मानित:
इस दौरान टीबी बीमारी के उन्मूलन और जागरुकता कार्यक्रम में बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को चिकित्सक पदाधिकारी ने सम्मानित किया। जिसमें यक्ष्मा सहायक नरेंद्र दीक्षित, हेल्थ विजिटर गौरब द्विवेदी,स्वास्थय परिदर्शक विनोद कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, राजेश्वर पासवान,प्रमोद कुमार, और युगेश कुमार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही जिला यक्ष्मा समन्वयक प्रीति जोशी ने बताया कि कि विश्व टीबी दिवस के अवसर पर 24 मार्च से लेकर 13 अप्रैल तक जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जेल और विभिन्न संस्थाओं पर जन जागरुकता कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज विश्व टीबी दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा संचालित आनलाइन टीबी जागरुकता कार्यक्रम में फतुहा प्रखंड के अलावलपुर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इससे पहले विश्व टीबी दिवस के मौके पर ज़िला यक्ष्मा कार्यालय में प्रभातफेरी निकाली गई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!