Sunday, January 12, 2025
Indian RailwaysPatna

Special Train: पटना और गया से दिल्ली के लिए होली स्पेशल ट्रेन शुरू,यात्रियों को मिलेगी सुविधा

Special Train: पटना: होली के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों (Special Train) का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में पटना और गया से आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar) के मध्य अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या 02250/02249 आनंद विहार टर्मिनल-पटना, पटना-आनंद विहार (Patna-Anand Vihar) तक होली स्पेशल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. वहीं, गाड़ी संख्या 03617/03618 आनंद विहार टर्मिनल-गया और गया-आनंद विहार टर्मिनल (Gaya-Anand Vihar) तक इस रूट में भी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इसकी जानकारी हाजीपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने प्रेस रिलीज जारी कर दी.

पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 02250 आनंद विहार टर्मिनल-पटना होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 14 मार्च को रात्रि 11.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 04.40 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 02249 पटना-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दिनांक 15 मार्च को पटना से शाम को 06.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर स्टेशनों पर रूकेगी. इस रूट के यात्रियों को दिल्ली जाने के लिए सुविधा होगी.

गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 03617 गया-आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन गया से दिनांक 15, 17 और 19 मार्च को दोपहर 02.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03618 आनंद विहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 16, 18 और 20 मार्च को सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर रात 08.45 बजे गया पहुंचेगी. अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!