Sunday, October 20, 2024
Samastipur

विद्यापतिनगर में जल्द फुटबॉल बालिका एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खुलेगा

समस्तीपुर.कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर से मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत फुटबॉल बालिका एकलव्य राज्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र जल्द ही विद्यापति प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय मऊ वाजिदपुर उत्तर में संचालित होगा। इसके बाद फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण लेने के लिए अब प्रखंड के फुटबॉल खिलाड़ियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। प्रशिक्षण केंद्र में नामांकन कराने वाले छात्रों को सरकार की ओर से नि:शुल्क पठन-पाठन के साथ-साथ आवास, भोजन, खेल किड्स आदि मुहैया कराया जाएगा। एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन जल्द ही जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा किया जाएगा।

एकलव्य केंद्र में विधि व्यवस्था को संचालित करने के लिए एसडीओ दलसिंहसराय को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। इस आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में बिहार के विभिन्न जिलों से कक्षा नौ तक अध्ययनरत 18 बालिकाएं एवं एक प्रशिक्षक का चयन किया जा चुका है। इसको लेकर जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने शनिवार को एकलव्य केंद्र का निरीक्षण कर प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एकलव्य केंद्र के जीर्णोद्धार के लिए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास लिमिटेड द्वारा एकलव्य केंद्र के जीर्णोद्धार के निमित्त खेल मैदान की घेराबंदी, केंद्र की पूर्ण मरम्मति, रंग रोगन, सीसीटीवी कैमरा, अत्याधुनिक लाइटिंग की सुविधा, विद्युतीकरण के लिए जनरेटर की आपूर्ति, सुरक्षा के लिए दीवार का ऊंची करण सहित अन्य जरूरी कार्य किए जाएंगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!