Sunday, January 12, 2025
Lakhisarai

आईसीडीएस के तत्वावधान में श्री अन्न का सेवन किए जाने को लेकर प्रचार-प्रसार जारी

लखीसराय।संतुलित और पौष्टिक भोजन के रूप में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए समेकित बाल विकास सेवा निदेशालय (आई.सी.डी.एस.) ने अनोखी पहल पर जन-जन को इसके लाभ से अवगत कराने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार एवं ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता जारी है।

विदित हो कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूबे में अभी पोषण पखवाड़ा चल रहा है।
यह कार्यक्रम 20 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा।
इस पखवाड़े में आम लोगों को मोटे अनाज यानी “श्री अन्न” के तहत ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, कोदो, कुटकी आदि को अपने मुख्य भोजन में शामिल करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए जागरूकता के तरह-तरह के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इस कड़ी में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता नई पहल है जिसमें किसी भी उम्र का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं।
क्विज प्रतियोगिता में उत्तीर्ण होने पर प्रिंट कराने योग्य ई-सर्टिफिकेट ईमेल पर मिलता है।
आई.सी.डी.एस. के डीपीओ रश्मि चौधरी ने इस सम्बन्ध में बताया कि मोटे अनाज या श्री अन्न का उपयोग केवल शारीरिक पोषण के लिए ही नहीं, सबल राष्ट्र के निर्माण के लिए भी जरूरी है।
स्वस्थ शरीर, संतुलित शारीरिक विकास और शारीरिक अंगों के ठीक से काम करने के लिए ये बेहद जरूरी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को विशेष रूप से इसे समझने की जरूरत है।

उन्होंने आम लोगों से मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, मड़ुआ, कोदो, कुटकी जैसे सर्वसुलभ श्री अन्न का उपयोग बढाने और अपने मुख्य भोजन का हिस्सा बनाने की अपील की।इसके लिए लिए जिले भर में बाल विकास परियोजना में लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके लिए आईसीडीएस कर्मियों की ओर से मोटे अनाज को बेहतर तरीके से सुपाच्य बनाकर खाए जाने की विधि से सभी बाल विकास परियोजना में अवगत कराया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!