शहीद भगत सिंह राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मे बिहार की टीम ने ट्रॉफी पर जमाया कब्जा।
(शहीद भगत सिंह राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट)मधेपुरा ।पुरैनी के दुर्गापुर स्थित हाई स्कूल खेल मैदान में आयोजित शहीद भगत सिंह राज्य स्तरीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बिहार ने झारखंड को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया.
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हमारा पूरा देश सिर्फ क्रिकेट के पीछे लगा हुआ है, लेकिन मेरा प्रथम कर्तव्य रहेगा कि मैं पौराणिक खेल जिनमें कबड्डी, फुटबॉल, कुश्ती सहित अन्य खेलों को बढ़ावा देना होगा. बिहार में प्रतिभा को कोई सम्मान नहीं है. यहां हर जगह नेता और दलाल की चलती है.
वहीं 90 मिनट के मुकाबले में पहले हाफ तक में एक भी गोल किसी भी टीम के द्वारा नहीं दागा गया, जबकि दूसरे हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ, पेनल्टी शूटआउट में बिहार ने 4-3 से मुकाबला अपने नाम कर लिया और विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एक गोल दागने वाली और दो गोल बचाने वाली बिहार की मुस्कान खातून को दिया गया. मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार झारखंड टीम की संगीता हंसदा को दिया गया. मैच में रेफरी भागलपुर के मनोज मंडल, अभय कुमार, पंकज कुमार थे. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि हिमांशु यादव, जिला परिषद प्रतिनिधि संजय साहनी, मुखिया दिनेश शर्मा, मुखिया प्रतिनिधि कपिलदेव सिंह निषाद, राजाराम शर्मा, पैक्स अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, दिलीप यादव, पंसस रेखा देवी, नौसाद आलम लड्डू, गौरव राय, विलास शर्मा, लड्डु यादव अवधेश आर्या, संतोष स्वराज, प्रभाष यादव आदि मौजूद थे.