Thursday, October 10, 2024
Samastipur

दलसिंहसराय;अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में स्वयं सहायता समूह के द्वारा बाजार मेला का किया गया आयोजन

दलसिंहसराय,स्थानीय अल हसन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 28 फरवरी से 2 मार्च तक किया गया.यह कार्यशाला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद अंडर द डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन गवर्नमेंट ऑफ इंडिया के तहत चलाई गई.इस कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर डॉ.मो. ईनाम उद्दीन,प्रोजेक्ट फैकेल्टी हनी कुमारी के द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का संचालन हुआ. कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्व सहायता समूह को तैयार करना, अर्थात उन्हें रोजगार के माध्यम से जीविका पार्जन की क्षमता विकसित करना है.
 जिससे सामाजिक स्तर की अर्थव्यवस्था सुधारा जा सके कार्यशाला के उपरांत 4 मार्च को महाविद्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायता ग्रुप के माध्यम से बाजार मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन महाविद्यालय के प्रबंधक अलहाज खुर्शीद आलम फरीदी के द्वारा फीता काटकर किया गया.
मौके पर सेक्रेटरी एहतेशाम फरीदी,बोर्ड ऑफ मेंबर मसरूर अख्तर फरीदी, मुदस्सर नजर,इफ्तिखार फरीदी उर्फ सोनू,रियाज अहमद, प्राचार्य डॉ मो.अब्दुर्रहमान अंसारी,सहायक व्याख्याता डॉ कामिनी कुमारी,महालक्ष्मी कुमारी,दीपक कुमार झा,राजेश कुमार पंकज,अमरेंद्र कुमार झा,अशोक कुमार,पंकज कुमार, मो. हसीब,ओवैदुर रहमान,डॉ राम लक्ष्मण पासवान,सरफराज अहमद इत्यादि मौजूद थे.
इस मेले में कुल 7 स्टाल लगाए गए थे.प्रत्येक स्टॉल में अलग-अलग तरह के रोजगार करते हुए छात्रों को देखा गया.लिट्टी चोखा का बिजनेस,मीठा पानी का बिजनेस,फ्रूट्स का बिजनेस,वेस्ट मटेरियल आर्ट का बिजनेस,मसालेदार चाय का बिजनेस,चाइनीस फूड का बिजनेस करते हुए हर स्टॉल पर 10 10 स्व सहायता समूह को देखा गया.यह कार्यक्रम समाज के अर्थव्यवस्था को जागरूक करने के लिए किया गया.जिसमें पास के विद्यालय से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं,शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी मेले का आनंद लेते हुए कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!