Tuesday, February 25, 2025
Samastipur

सरायरंजन थाने की पुलिस द्वारा पूछताछ को लेकर युवक को थाना लाने पर आक्रोशित लोगों ने 5 घंटे तक किया रोड जाम

 

सरायरंजन थाने की पुलिस द्वारा चोरी के मामले में बथुआ बुजुर्ग से एक युवक को पकड़े जाने से आक्रोशित लोगों ने रविवार को एस मोड़ और सरायरंजन उच्च विद्यालय के निकट एनएच 322 को जाम कर आक्रोश व्यक्त किया। सड़क जाम करीब 5 घंटे तक जारी रहा। इस बीच लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर एवं बांस-बल्ला घेरकर सड़क पर आवागमन ठप कर दिया। इस जाम में सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कुछ वाहनों को दूसरे मार्गों से भी निकलते देखा गया। पिछले महीने सरायरंजन थाना क्षेत्र के एक विद्यालय में चोरी के मामले में पूछताछ के लिए व्यक्ति को सरायरंजन पुलिस ले गई थी।

इसी आक्रोशित लोगों ने 5 घंटे तक दो जगहों पर सड़क जाम कर विरोध करने लगे थे। लोगों का कहना था कि निर्दोष लोगों को केस में नाम दे दिया गया है। सड़क जाम के संबंध में आक्रोशित लोगों का कहना था कि पुलिस जान बूझकर निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा रही है। वहीं पुलिस का कहना था कि पूर्व की चोरी की घटना को लेकर बथुआ बुजुर्ग से पूछताछ के लिए एक युवक को थाने पर लाया गया था जिसे छोड़ दिया गया है। पुलिस कहा है कि पुलिस का इरादा किसी निर्दोष को फंसाने का कतई नहीं है। बाद में करीब 5 घंटे बाद पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों की पहल पर सड़क जाम हटाया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!