समस्तीपुर में सबसे अधिक 21 प्रतिशत मातृत्व मृत्यु दर पाया गया,दरभंगा में 17 और मधुबनी में है 16 प्रतिशत
समस्तीपुर।
आयुक्त मनीष कुमार ने शुक्रवार काे अपने सभा कक्ष में दरभंगा प्रमंडल के दरभंगा, मधुबनी एवं समस्तीपुर जिले में चल रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। आईपीएम नजरुल होदा ने पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया कि पूर्ण टीकाकरण में दरभंगा की उपलब्धि 96 प्रतिशत, मधुबनी की 97 प्रतिशत एवं समस्तीपुर की 93 प्रतिशत रही। प्रसव पूर्व जांच में दरभंगा की उपलब्धि 101 प्रतिशत, मधुबनी की उपलब्धि 122 प्रतशित एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 98 प्रतिशत पर रही। आयरन फोलिक एसिड टेबलेट के वितरण में दरभंगा की उपलब्धि 97 प्रतिशत, मधुबनी की 76 प्रतिशत एवं समस्तीपुर की 100 प्रतिशत रही।
संस्थागत प्रसव में पूरे प्रमंडल की उपलब्धि 49 प्रतिशत रही, जिसमें दरभंगा कि 44 प्रतिशत, मधुबनी की 44 प्रतिशत एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 59 प्रतिशत है। सिजेरियन डिलीवरी में दरभंगा की 16 प्रतिशत, मधुबनी की 19 प्रतिशत एवं समस्तीपुर की उपलब्धि 5 प्रतिशत रही। आयुक्त ने समस्तीपुर को अपनी उपलब्धि का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश दिया। समीक्षा में मातृत्व मृत्यु दर समस्तीपुर में सबसे अधिक 21 प्रतिशत पाई गई। इस मामले में दरभंगा दूसरे स्थान पर रहा। यहां की मातृत्व मृत्यु दर 17 प्रतिशत एवं मधुबनी की मातृत्व मृत्यु दर 16 प्रतिशत पाई गई। अायुक्त ने समस्तीपुर काे मातृत्व मृत्यु दर में कमी लाने का निर्देश दिया।