चैती छठ:व्रतियों ने किया खरना, आज डूबते सूर्य को और कल उदीयमान भास्कर काे देंगे अर्घ्य
समस्तीपुर.चैती छठ को लेकर व्रतियों ने रविवार शाम खरना किया। इसके साथ ही लोग सूर्य के पहले अर्घ्य की तैयारी में जुट गए हैं। सोमवार को व्रती डूबते सूर्य को अर्घ्य देंगे। उधर पर्व को सुबह से ही बाजार में चहल पहल रही । पूजन सामग्री की खरीदारी को लेकर बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही बाजार में पहुंचने लगे थे। शहर के स्टेशन रोड, गोला रोड, पेठीया गाछी आदि रोड में सूप दौरा केला, नारियल, सेव आदि की खरीदारी के लिए लोग जुटे थे। बड़ी दुर्गा मंदिर में नारियल के कारोबारी मंटून साह ने बताया कि भाव कम है।
जबकि आंध्रप्रदेश से एक ट्रक माल मंगाया है। अक्टूबर-नवंबर में होने वाली छठ की तुलना में चैती छठ में बिक्री कम है। स्टेशन रोड में बांस का बर्तन यानी छीटा, सूप एवं डगरा का कारोबार करने वाले सराही निवासी राम विलास साह ने बताया कि माल अधिक उतर जाने से भाव स्थिर हो गया है। यहां तक कि सभी सामान का दाम घट गया है। सेब की शानदार बिक्री की उम्मीद है। रमजान के कारण भी फलों की बिक्री हो रही है। इस कारण रेट थोड़ा चढ़ा हुआ है। शहर के बूढ़ी गंडक तट पर अर्घ्य देने के लिए व्रती बड़ी संख्या में जुटेंगे। छठ घाट की लोगों ने साफ-सफाई कर ली है।