Wednesday, February 26, 2025
Samastipur

पूर्व मध्य रेलवे में एक सप्ताह के दौरान चेन पुलिंग में 161 लोग गिरफ्तार

 

समस्तीपुर।
पूर्व मध्य रेलवे में चेनपुलिंग व समय पालन को लेकर एक सप्ताह के दौरान चलाए जा रहे अभियान समय पालन के तहत 161 लोगों को पकड़ा गया है। इन लोगों पर आरपीएफ की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गई है। रेलवे के मुख्य सूचना पदाधिकारी द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार समस्तीपुर रेलवे मंडल में 31, दानापुर में 89, सोनपुर में 21, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 16 व धनबाद मंडल में 04 लाेंगों को पकड़ा गया। बताया गया है कि इन लोगों द्वारा विभिन्न खंडों पर विभिन्न ट्रेनों को बिना स्टॉपेज वाले स्टेशनों पर रोके जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!