समस्तीपुर सदर अस्पताल समेत पीएचसी में प्रत्येक सोमवार और शनिवार को लोगों को टेलीमेडिसिन की मिलेगी सुविधा
समस्तीपुर.
जिले के लोगों को ई-संजीवनी सेवा का लाभ नहीं मिल रहा। जागरुकता के अभाव में लोग आज भी अनुमंडल व जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। जबकि उन्हें यह सुविधा प्रत्येक सोमवार और शनिवार को गांव के हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर मिल सकता है। प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण व दूरदराज देहात में रहने वाले लोगों को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए सरकार के आदेशानुसार ई-संजीवनी के तहत टेलीमेडिसिन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। लेकिन आम लोगों में जागरुकता नहीं रहने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों की टीम के पास इलाज कराने नहीं पहुंच रहे हैं। ई-संजीवनी कार्यक्रम में कम लोगों की उपस्थिति पर स्वास्थ्य विभाग भी गंभीर है। स्वास्थ्य विभाग के उपनिदेशक ने इस मामले में जिला के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर निर्देश जारी किया है। बताया गया है कि वह प्रत्येक सोमवार व शनिवार को अनिवार्य रूप से ई-संजीवनी कार्यक्रम के तहत डॉक्टर और कर्मी जुड़े रहें। ताकि सुदूर इलाका के लोगों को बेहतर डॉक्टर से उपचार कराया जा सके।
^प्रत्येक सोमवार और शनिवार को ई-संजीवनी के तहत लोगों को टेलीमेडिसिन सुविधा का लाभ मिले इसको लेकर जिले के डॉक्टरों की सूची बनाई गई है। सभी लोग अपनी निर्धारित तिथि के दौरान ऑनलाइन उपलब्ध रहते हैं।
-डॉ. एसके चौधरी, सिविल सर्जन, समस्तीपुर
पंचायतों में ग्राम सभा कर ई-संजीवनी कार्यक्रम के बारे में दी जाएगी जानकारी
देहाती इलाके लोगों को जिला में बैठे विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श ले सके इसको लेकर सभी पंचायतों की ग्राम सभा में ई-संजीवनी कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी। लोगों को यह बताया जाएगा कि ई-संजीवनी कार्यक्रम क्या है। इस माध्यम से गांव में बैठे लोग जिला के विशेषज्ञ डॉक्टर से अपनी बीमारी संबंधी उपचार ऑनलाइन करा सकेंगे। जिले के सभी 351 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ओपन यह सुविधा प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 9:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक उपलब्ध रहता है।
सोर्स:दैनिक भास्कर ।