Tuesday, January 14, 2025
Samastipur

होली बाद काम पर लौटने के लिए लोगों को नहीं मिल रहा कंफर्म टिकट, तत्काल के लिए भी हो रही मारामारी

 

समस्तीपुर।होली में दिल्ली से लौटे लोगों को पुनः वापस जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा। लोग तत्काल टिकट के लिए मारामारी कर रहे हैं लेकिन लोगों को तत्काल टिकट भी नहीं मिल पा रहा । 3 दिनों से तत्काल टिकट के लिए घूम रहे जितवारपुर कुंभरा के राजेश कुमार ने बताया कि आज पहला नंबर था बावजूद मुंबई के लिए टिकट वेटिंग मिला। यही स्थिति बिशनपुर गांव के वीरेंद्र सिंह का था वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह भी पिछले 3 दिनों से टिकट के प्रयास में है लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिल पा रहा। बताया गया है कि होली पर बड़ी संख्या में प्रदेश से लोग घर लौटे थे अब उन्हें वापस जाने के लिए ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहा खासकर दिल्ली मुंबई और महाराष्ट्र रूट पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत है। लोगों को 15 अप्रैल के बाद ही कंफर्म टिकट मिलने की गुंजाइश नजर आ रही है। हालांकि रिजर्वेशन के कर्मियों का कहना है कि अगर दिल्ली रूट पर एक दो व्यक्ति की टिकट रहे तो वह कंफर्म हो ही जाता है। अधिकतर टिकट मे परिवार के सदस्यों का नाम होता है जिस कारण टिकट कंफर्म नहीं हो रहा है, टिकट वेटिंग हो जाता है।

सुबह 6 बजे से ही लोग लगा लेते हैं लाइन
तत्काल टिकट के लिए लोगों को रत जग्गा करना पड़ रहा है। लोग सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं क्योंकि समस्तीपुर स्टेशन पर तत्काल टिकट के लिए पहले आओ पहले पाओ की व्यवस्था की गई है लोगों को नंबर के हिसाब से लाइन में लगाया जाता है फल स्वरुप लोग पहला और दूसरा नंबर पाने के लिए देर रात ही स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और तड़के से ही लाइन में लग जाते हैं। खासकर देहाती इलाके से आने वाले लोग रात में ही समस्तीपुर पहुंच जाते हैं।

^रेलवे टिकट सूचना पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली बाद भीड़ कंट्रोल के लिए कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। रेगुलर ट्रेनों में भीड़ है। लोग स्पेशल ट्रेनों का उपयोग करें, तो उन्हें टिकट जरूर मिल जाएगा।
-वीरेंद्र कुमार, रेलवे टिकट सूचना पदाधिकारी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!