समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन, परिवार के सदस्य भी रहें शामिल
समस्तीपुर में नई पेंशन नीति वापस करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन लोको शाखा के बैनर तले समस्तीपुर रेल मंडल के लोको पायलटों ने सोमवार को क्रू लॉबी पर प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में रेलवे कर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी भाग लिया। प्रदर्शन का नेतृत्व शाखा सचिव राज कुमार कर रहे थे। इस दौरान रेलवे के लोको पायलट नई पेंशन नीति वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि फिर से पुरानी पेंशन नीति लागू करें।
साथ ही लोगों ने ग्रेड पे में सुधार की बात कही। इसके अलावा लोको पायलटों ने अनावश्यक रूप से रनिंग कर्मचारियों का शोषण के विरुद्ध में नारेबाजी की। इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के मंडल मंत्री केके मिश्रा ने कहा कि कर्मचारियों के मान सम्मान के साथ रनिंग रूम में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। लोगों से मोबाइल तक जमा करा लिया जाता है। उन्होंने कहा कि लिंक ड्राई ग्राम में भी सुधार किए जाने की जरूरत है। उन्होंने गाड़ियों के परिचालन के हिसाब से बीओएस बनाना की मांग की।
इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने खराब रेलवे क्वार्टर की स्थिति में सुधार करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मंडल मुख्यालय से लेकर मंडल के रेलवे क्वार्टर जर्जर बने हुए हैं जहां कर्मचारी अपनी जान हथेली पर लेकर रहते हैं लंबे समय से ये कंडम घोषित किए गए रेलवे क्वार्टर की भी मरम्मत अब तक नहीं हो पाई है।
कार्यक्रम में मंडल मंत्री के के मिश्रा के अलावा मुख्यालय शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार मुख्यालय शाखा सचिव आरएन झा , लोको शाखा सचिव राजकुमार, आउटडोर संयुक्त शाखा सचिव अनिल कुमार, शाखा सचिव उमेश प्रकाश, करखाना स्टोर के शाखा सचिव अमरजीत कुमार इसके साथ ही लोको रनिंग से सतीश चंद्रा, परवेज आलम, रंजीत कुमार, अरविंद प्रसाद सिंह, मिथिलेश कुमार, राजकिशोर, सुनील कुमार अजय कुमार, सत्येंद्र सिंह, सतीश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, राजेश लाल, संतोष कुमार एस बी मिश्रा, विनोद कुमार, संतोष कुमार, राजकुमार ,श्याम बाबू , विक्रम वर्मा सहित सैकड़ों कर्मचारी ने भाग लिया