Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;JDU कार्यकर्ताओं ने PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का किया पुतला दहन

 

समस्तीपुर : पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली राशि को केंद्र सरकार द्वारा बंद किए जाने के फैसले से नाराज जेडीयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को समस्तीपुर शहर के कर्पुरी प्रतिमा स्थल के सामने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस मौके पर मौजूद जेडीयू नेताओ ने कहा कि केंद से मिलने वाले सहायता राशि से ही बिहार सरकार यहां के पिछड़ा अतिपिछड़ा वर्ग के पोस्ट मैट्रिक छात्रों को छात्रवृत्ति का भुगतान कर रही थी। लेकिन शुक्रवार को केंद्र सरकार ने इस मद में दिए जा रहे राशि के आबंटन को ही बंद कर दिया है।

केंद्र सरकार के इस निर्णय की वजह से इस वर्ग के गरीब तबके के लाखों छात्रों की पढ़ाई बीच मे ही बाधित होने का संकट पैदा हो गया है। जेडीयू ने केंद्र सरकार के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। इन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार को अपने फैसले को वापस लेते हुए फिर से राशि मुहैया करनी चाहिए। मौके पर काफी संख्या में जेडीयू नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!