समस्तीपुर;अतिक्रमण खाली कराने के दौरान मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर फायरिंग
समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के पटोरी बाजार में रविवार को न्यायालय के आदेश पर भूमि पर कब्जा दिलाने पहुंचे मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पर फायरिंग, रोड़ेबाजी करते हुए एक मोटरसाइकिल में आग लगा दिया। जानकारी के अनुसार दिनेश चौधरी एवं मनोज कुमार जयसवाल की बीच पटोरी बाजार के ठाकुरबाड़ी रोड के एक भूखंड पर पिछले कई वर्षों से विवाद चल रहा था। इस मामले में न्यायालय ने दिनेश चौधरी को दखल दिलाने के लिए जिला से मंगाई गई पुलिस बल के साथ स्थानीय प्रशासन द्वारा नियुक्त दंडाधिकारी बीपीआरओ कुंदन ठाकुर, कमिश्नर के रूप में अधिवक्ता राम कुमार पांडे विवादित भूखंड पर कब्जा दिलाने पहुंचे की विपक्षी मनोज कुमार जयसवाल की ओर से विरोध शुरू कर दिया गया। इस दौरान बगल के सैलून में दाढ़ी बनाने पहुंचे हसनपुर सूरत के सुदिष्ठ सहनी के पुत्र संजय कुमार सहनी के मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया गया।
मोटरसाइकिल में आग लगाने पर लोगों में आक्रोश भड़क गया एवं दोनों ओर से रोड़ेबाजी होने लगी। आक्रोशित लोगों को पुलिस ने किसी तरह से समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया। विवादित भूमि विपक्षी मनोज कुमार के घर के सामने है। शाम चार बजते ही फिर एक बार विपक्षी की घर के छत पर से ईट पत्थर शराब की खाली बोतल जलता हुआ टायर पुलिस एवं वहां मौजूद मजिस्ट्रेट एवं आम लोगों पर फेंकना शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो इस दौरान गोली एवं बम चलाया गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि पुलिस गोली एवं बम चलाने से इंकार कर रही है। हालात बिगड़ने की सूचना पर डीएसपी ओमप्रकाश अरुण थानाध्यक्ष जय कांत साव मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करते हुए जमीन पर कब्जा दिलाया।