Sunday, October 20, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;पाठ को सरल बनाता है TLM, शिक्षण गतिविधियों में बच्चे उत्साह से होते हैं शामिल

समस्तीपुर.आरएसबी इंटर स्कूल में किया गया जिला स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन, शिक्षकों ने लगाई प्रदर्शनी, डीईओ ने कहा-काशीपुर स्थित आरएसबी इंटर स्कूल परिसर में शनिवार को जिला स्तरीय टीएलएम मेला में एक से बढ़कर एक रोचक टीएलएम यानी टीचिंग लर्निंग मेटेरियल की प्रदर्शनी शिक्षकों के द्वारा लगाई गई। इस अवसर पर मेला का निरीक्षण करते हुए डीईओ मदन राय ने बताया कि वर्ककक्ष में जब टीएलएम का उपयोग करके किसी पाठ को पढ़ाया जाता है तो वह बच्चों के लिए सरल बन जाता है।

 

बच्चे उत्साह के साथ शिक्षण गतिविधि में शामिल होते हैं। जिससे किसी भी विषय के पाठ की अवधारणा को वह सरलता के साथ सीख जाते हैं। वहीं डीपीओ एसएसए मानवेन्द्र कुमार राय ने बताया कि वर्ककक्ष को बच्चों के लिए आनंददायक बनाने में टीएलएम की महत्वपूर्ण भूमिका है। साथ ही बताया कि किसी भी जटिल से जटिल अवधारणा को टीएलएम की मदद से सरलता के साथ वर्ककक्ष में प्रस्तुत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टीएलएम मेला आयोजित करने से सृजनात्मकता को बढ़ावा मिलता है साथ ही यह नवाचार को बढ़ावा देता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!