समस्तीपुर;टैलेंट सर्च परीक्षा-2023 द्वारा ‘टीम Education वाला पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन
समस्तीपुर;विभूतिपुर प्रखंड के जेपी एनएस हाई स्कूल नरहन में ‘टीम शिक्षा वाले’ द्वारा प्रतिभा खोज परीक्षा-2023 का वितरण पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले जनार्दन नारायण सिंह के स्मृति चिन्ह पर हस्ताक्षर किए गए।
बाद में उनके मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख रूपांजलि कुमारी, रोसड़ा के डॉ. राजभूषण चौधरी, पूर्व मुखिया विपिन सहनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर विवतवत रूप से ‘टीम शिक्षार’ की स्थापना की। उसके बाद पुस्कार वितरण समारोह की शुरुआत हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन टीम के संस्थापक रोहन निषाद ने किया। कार्यक्रम में रोसड़ा के अनुमंडल पुलिस सहयोगी शिवम चौधरी के द्वारा बच्चों को फोन कॉल के माध्यम से बधाई दी।
इस दौरान प्रिंसी प्रिया, प्रणव कुमार, आयुषी कुमारी, आदित्य राज, सलोनी, संजना, सिमरन, संजना, आशिका, सुगंध, सूर्यांश सहित 270 बच्चों को चिन्हित किया गया। जिनमें से प्रथम स्थान पर आने वाले बच्चों को स्कूल बैग, किताब, मेडल, कॉपी, कलम प्रदान किया गया। वहीं परीक्षा में भाग लेने वाले सभी बच्चों को मेडल और मेडल दिलाए गए।
सिक्किम पर राजन सिंह, निरंजन कुमार, अनिल राय, एच एन सिंह, दिलीप पूर्व नीरो राय, घनश्याम राय, गुंजन मिश्रा, विजय शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे। टीम के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राय, सोनू शिवांश, रोहित कुमार, विवेक कुमार, अभय निषाद, संजीव शर्मा, आर्यन देव सहित टीम के अन्य सदस्य उपस्थित थे।