Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;साली की शादी में गया था पूसा,संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत

समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमदपुर वार्ड 2 में संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव मंगलवार को घर के दरवाजे पर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक गांव के ही रामबाबू राय का पुत्र मनीष कुमार 21 वर्ष बताया गया है। बताया गया है कि युवक रात अपनी फुफेरी साली की शादी में बारात पूसा गया हुआ था। युवक के गले में गला घोंटने का दाग लग रहा है। परिवार के लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि मनीष की हत्या करने के बाद उसके शव को दरवाजे पर रखकर लोग फरार हो गए हैं।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक मनीष सोमवार दोपहर अपने फुफेरी साली की शादी में शामिल होने पूसा गया था । सुबह लोगों ने घर के दरवाजे पर वाहन की आवाज सुनी तो बाहर निकले। जब घर के लोग बाहर निकले तो मनीष को दरवाजे पर गिरा हुआ पाया। उसके गले में दाग भी था। आनन-फानन में उसे एक निजी क्लीनिक में ले जाया गया ।

जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।जिसके बाद मामले की जानकारी मुफस्सिल पुलिस को दी गई ।उधर मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया है। मृतक के भाई सूरज कुमार ने हत्या की आशंका जताई है। कहा कि संभव है शादी समारोह में ही मनीष की हत्या की गई है। मामला कुछ और लगे इसलिए उसके सबको लोग उन्हीं के दरवाजे पर रख कर फरार हो गए हैं।

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष ने क्या कहा

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार मिश्रा ने बताया कि युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है युवक की हत्या हुई है या किसी अन्य कारणों से मौत हुई है इस मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा ।बहरहाल परिवार के लोग जो आवेदन देंगे उस आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी परिवार के लोगों ने आवेदन नहीं दिया है परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!