Thursday, January 16, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिलने से दहशत, मौसम की जानकारी को लेकर बैलून हिडन कैमरा भेजा गया था

 

समस्तीपुर जिला के मोहनपुर ओपी क्षेत्र के तेलगामा गांव में सरसों के खेत में हिडन कैमरा लगा एक अज्ञात इलेक्ट्रॉनिक सामग्री आसमान से जमीन पर गिरने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। अज्ञात इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जमीन पर गिरने की सूचना फैलते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा उक्त स्थल पर लग चुका है। इस बाबत सूचना स्थानीय मोहनपुर ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को दे दिया गया।

 

 

सूचना मिलने पर ओपी के सब इंस्पेक्टर विश्वास कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर ने ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव को इस घटना की सूचना दे दिए हैं। ओपी अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने भी आपने वरीय पदाधिकारी को टेलीफोन के माध्यम से सूचना देकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग भी कर रहे हैं।

 

 

मौजूद लोग आपस में कई तरह की बात कर रहे हैं। मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि मौसम विभाग द्वारा मौसम की जानकारी को लेकर बैलून हिडन कैमरा भेजा गया था। वहीं, कुछ लोगों का कहना है की विस्फोटक सामग्री हो सकता है। तो कुछ लोगों का कहना है ड्रोन कैमरा है। घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं।

 

मोहनपुर ओपी के सब इंस्पेक्टर विसद विश्वास जानकारी देते हुए कहा कि तेलकामा गांव के चौरी इलाके से एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुआ है। उक्त इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में वेदर लिखा हुआ है। साउथ कोरिया भाषा में मेड इन साउथ कोरिया स्टीकर लगा हुआ है और उसके ऊपर सोलर प्लेट भी लगा हुआ है। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय पूसा समस्तीपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अब्दुल सत्तार ने बताया कि इस डिवाइस का नाम रेडियो सोनड़ी है। इस डिवाइस के जरिए ऊपरी भाग के मौसम की गतिविधि का जानकारी प्राप्त किया जाता है। वैज्ञानिक ने यह भी कहा कि इस डिवाइस के बारे में पता लगाया गया तो यह पता चला कि मौसम विज्ञान केंद्र, पटना से डिवाइस को छोड़ा गया था, डिवाइस फिलहाल मोहनपुर ओपी पुलिस के पास है। डिवाइस को वहां से पूसा मंगवाया जा रहा है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!