Sunday, January 12, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;CSP संचालक से लूट के विरोध मे बाजार बंद:गोली मारकर लूट मामले में आक्रोशित हुए व्यवसायी

समस्तीपुर में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को गोली मारकर लूट मामले को लेकर व्यवसायी आक्रोशित हो गए हैं। वारिसनगर व्यवसायी संघ के बैनर तले व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर सड़क पर नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित व्यवसायी स्थानीय पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना था कि पिछले एक वर्ष में कई अपराधिक घटनाएं हुई हैं। लेकिन पुलिस उचित कार्रवाई नहीं कर रही। इससे व्यवसायी वर्ग सहमा हुआ है।

वारिसनगर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष सह मनियारपुर पंचायत के मुखिया अरविंद कुमार शाह ने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर ग्राहक सेवा केंद्र संचालक पर हमला करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वारिसनगर के व्यवसायी और तेज आंदोलन करेंगे। वरीय पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा।

व्यवसायियों के इस आंदोलन का नेतृत्व वारिसनगर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष के अलावा जिला परिषद पति अमित कुमार कर रहे थे। वारिसनगर बाजार बंद होने से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। उधर, आंदोलन के दौरान सुबह लोगों ने वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय चौक पर इकट्ठा होकर बाजार में जुलूस निकाला। बाजार में जो दुकानें खुली हुई थी, उन्हें बंद करा कर दुकानदारों को साथ किया। हालांकि बंद के दौरान लोगों ने दवा दुकानों को फ्री छोड़ रखा था। ताकि मरीजों को परेशानी ना हो।

वारिसनगर थाना अध्यक्ष ने क्या कहा

वारिसनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना में अब तक जख्मी व्यवसायी का बयान नहीं हो पाया है। मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हो पाई है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से इस मामले में आपराधियों की गिरफ्तारी में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वारिसनगर क्षेत्र में हुई आपराधिक घटनाओं में कई बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!