Saturday, November 30, 2024
Samastipur

समस्तीपुर;टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सम्मान समारोह का आयोजन,नैक ग्रेड के लिए LNMU कुलपति ने दी बधाई

समस्तीपुर के मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं के द्वारा नैक में उत्कृष्ट योगदान के लिए मंगलवार को कॉलेज में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज आर्ट्स एंड कॉमर्स प्रो अशोक कुमार मेहता ने भाग लिया।

 

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि थोड़ा ज्यादा-थोड़ा कम ग्रेड पाना बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात है नई चुनौतियों को स्वीकार करना और आगे बढ़ना। उन्होंने कॉलेज के शिक्षक व कर्मियों को ग्रेड पाने के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिक्षकों को इसे और आगे ले जाने की बात कही।

 

 

समारोह की अध्यक्षता मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के अध्यक्ष मो अबू तमीम ने की। इस अवसर पर सभी शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

 

 

इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा मिथिला विश्वविद्यालय बीएड के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद मिलन, बीआरबी कॉलेज समस्तीपुर के प्राचार्य प्रो विरेंद्र कुमार चौधरी, महिला कॉलेज समस्तीपुर की प्राचार्य डॉ सुनीता सिन्हा, आरएनएआर कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र प्रसाद, ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन दरभंगा के प्राचार्य डॉ जीएम अंसारी, मौलाना मजहरूल हक़ शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजुम वारिस, बीबी फातिमा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के सचिव अंजुम असगर, मौलाना मजहरूल हक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के सचिव मो अबू सईद आदि लोग उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!