Friday, January 10, 2025
EducationSamastipur

समस्तीपुर:12 केंद्राें पर स्नातक स्तरीय संयुक्त परीक्षा 5 को होगी

समस्तीपुर.डीएम योगेंद्र सिंह द्वारा बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त(प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 की प्रथम चरण के पुनर्परीक्षा के आयोजन को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। यह परीक्षा 5 मार्च को 12 बजे मध्याह्न से 02.15 बजे अपराह्न तक जिले के 12 केंद्रों पर होगी ।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रातः 09 बजे से 11 बजे पूर्वाह्न तक ही होगी। कहा गया कि पूर्वाह्न 11 के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। अभ्यर्थी के पास पेन/ पेंसिल/ वाइटनर/ कैलकुलेटर/ स्लाइडररुल/ लॉग टेबल/ ग्राफ पेपर/ चार्ट पेपर/ ब्लेड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यानी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, पहनने योग्य डिवाइस, स्मार्ट फोन, घड़ी, ईयर फोन कार्डलेस डिवाइस आदि रखना पूर्ण रूप से वर्जित है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!