Friday, January 10, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;होली को लेकर चौबीस घंटे इमरजेंसी में रहेंगे डॉक्टर व कर्मी,अस्पताल में दवा व ऑक्सीजन किया गया स्टॉक

समस्तीपुर.रंगों का त्योहार होली को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी ओर से सदर अस्पताल,अनुमण्डल अस्पताल में तैयारी पूरी कर ली गई है। इमरजेंसी में 24 घंटे डॉक्टर व कर्मी रहेंगे। वहीं डॉक्टर व कर्मियों को मुख्यालय में रहने का आदेश जारी किया गया है। ताकि जरूरत पर उन्हें कॉल कर बुलाया जा सके। होली में सड़क हादसा के साथ ही रंगों के कारण लोगों को परेशानी होती है। इसको देखकर इमरजेंसी में दवा का स्टॉक उपलब्ध कराया दिया गया है। 10 बड़ा व 25 छोटा सिलेंडर भर कर रखा गया है। वहीं ऑक्सीजन प्लांट को रेडी कर रखा गया है। हालांकि ऑक्सीजन प्लांट दिन में ही चलाया जा सकेगा।

शांतिपूर्ण होली को लेकर सदर एसडीओ रविंद्र कुमार दिवाकर व डीएसपी सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शहर के अलावा आसपास के ग्रामीण इलाकों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार मिश्रा, कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा सिंह, मथुरापुर ओपी प्रभारी खुशबुद्दीन आदि शामिल हुए। फ्लैग मार्च के दौरान शहरी क्षेत्र के अलावा जितवारपुर, रुदौली, बेझाडीह, कर्पूरीग्राम, मथुरापुर, नागरबस्ती, कोरबद्ध़ा आदि इलाकों का पुलिस टीम ने भ्रमण कर शांतिपूर्ण तरीके से आपसी भाईचारा के साथ होली मनाने का आह्वान किया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!