Thursday, January 23, 2025
Samastipur

समस्तीपुर;पंखे से लटकता मिला नर्सिंग की छात्रा का शव:प्रेम प्रसंग में सुसाइड की आशंका

समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के सिंघिया खूर्द पंचायत के रतनपुरा गांव में सोमवार रात नर्सिंग की एक छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला। घटना सोमवार रात की है। आशंका जाहिर की जा रही है कि प्रेम प्रसंग में उसने सुसाइड किया है। हालांकि पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों ही बिंदुओं पर जांच कर रही है। जांच में पता चला है कि छात्रा के किराए के घर पर उसके गांव का ही एक युवक आता जाता था।

 

 

 

छात्रा हथौड़ी थाना क्षेत्र की हथौड़ी कोठी की रहने वाली थी। वह रतनपुरा स्थित नर्सिंग स्कूल में एएनएम की छात्रा थी। वही पर वह एक किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा का नाम देवता कुमारी है। कर्पूरीग्राम थानाध्यक्ष अनिशा कुमारी ने बताया कि उसके परिजनों को सूचना दी गयी है। सोमवार की शाम छात्रा का शव पंखे से लटकता मिला। रात खाना खाने के बाद उसके साथ की छात्राओं ने उसकी खोज की तो उसका शव पंखे से लटकता देखा। इसके बाद मामले की जानकारी मकान मालिक और करपुरीग्राम थाना को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

 

 

युवक का था आना-जाना

कर्पूरी ग्राम थाना अध्यक्ष अनिता कुमारी ने बताया कि छात्रा यहां अकेले ही रहती थी। उसके डेरा पर उसी के गांव के गुड्डू कुमार का आना-जाना था। पुलिस यह जांच कर रही है कि प्रेम प्रसंग के कारण युवती ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या कर शव को टांगा गया है। थाना अध्यक्ष अनिशा कुमारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। परिवार के लोग भी इसमें कुछ नहीं बोल रहे हैं। पुलिस गुड्डू के बारे में पता लगा रही है गुड्डू को हिरासत में लिए जाने के बाद इस मामले में और कुछ खुलासा होने की उम्मीद है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!