समस्तीपुर;केंद्रीय कृषि विवि की अंशिका ने गेट परीक्षा में देश भर में अव्वल,दिया बधाई
समस्तीपुर।पूसा ।गेट ( ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित कृषि अभियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की छात्रा अंशिका राय देश भर में अव्वल आयी है. अंशिका देश के साथ विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है. सफल होने पर कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने उन्हें शुभकामना दी है।
बताते चले कि GATE 2023 Toppers List Released: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE 2023) के नतीजे कल जारी कर दिए गए. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से आयोजित इस एग्जाम में करीब 5.17 लाख ने 29 पेपरों में परीक्षा दी और जिनमें से करीब 1 लाख यानी 18 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा में सफलता पाई. अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को आधिकारिक साइट gate.iitk.ac.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्रों के पर्सनल स्कोर कार्ड भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे.