समस्तीपुर:9 दिवसीय रामकथा शुरू 551 कन्याओं द्वारा निकाली कलश शोभा यात्रा
समस्तीपुर. मोहद्दीनगर प्रखंड के अंदौर में आयोजित 9 दिवसीय श्रीराम कथा का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इस मौके पर कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में 551 कन्याओं ने भाग लिया । कलश शोभा यात्रा में हाथी घोड़ा एवं डीजे के धार्मिक गीतों पर जय श्रीराम के नारों से पुरा क्षेत्र गुंजायमान होते रहा। शोभायात्रा ठाकुरबाड़ी परिसर से निकली,जो विभिन्न चौक-चौराहो होते हुए कल्याणपुर बस्ती घाट पहुंचकर कलश में जल भरकर गोपालिया होते हुए पुन: ठाकुरबाड़ी परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। इसके बाद वेदाचार्यो के वैदिक मंत्रोचारण के बीच कलश को स्थापित किया गया। कुवांरी कन्याओं को प्रसाद खिलाकर विदा किया गया।
शाम में अयोध्या से पधारे महान कथा वाचक परमाभंजन महाराज जी का प्रवचन होगा। रात्री में वृन्दावन से पधारे कलाकारों द्वारा रासलीला होगा। प्रवचन एवं रासलीला का कार्य 19 मार्च तक चलेगा। कलश यात्रा में राज कपूर सिंह, रवीश कुमार सिंह,देवेन्द्र प्रसाद सिंह,अरुण सिंह,पंकज किशोर सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह,विकाश कुमार, धर्मेंद्र सिंह,मनीष कुमार, विकास कुमार,राजीव कुमार,धर्मेंद्र कुमार,वरुण कुमार, नीरज कुमार, सीताराम सिंह,राज कुमार सिंह,बबलू कुमार,राजेंद्र कुमार,राणा कुमार,पिंटू कुमार,रवीश कुमार,गुड्डू कुमार आदि का योगदान सराहनीय रहा।