Wednesday, October 30, 2024
Samastipur

समस्तीपुर:जिले के 32 प्रतिभागी किए गए चयनित, राज्य स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स उत्सव मे होंगे शामिल

समस्तीपुर।राज्य स्तरीय तरंग मैदान स्पोर्ट्स तक 2022-23 प्रतियोगिता के लिए समस्तीपुर जिला के 32 बालक-बालिका खिलाड़ियों का चयन प्रमंडल स्तर पर किया गया है। यह सभी चयनित प्रतिभागी पटना पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में 22 से 25 मार्च से शुरू हो रहे स्टेट लेवल प्रतियोगिता में शामिल होंगे। जिला खेल पदाधिकारी आकाश ने बताया कि पिछले दिनों दरभंगा में संपन्न हुए दो दिवसीय प्रमंडल स्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में समस्तीपुर जिला ओवरऑल चैंपियन बनी थी। 

 

समस्तीपुर को अंडर 12, अंडर- 14 एवं अंडर-17 बालक बालिका तीनों आयु वर्ग के भिन्न-भिन्न स्पर्धा में 26 मेडल प्राप्त हुए। इसमें से 13, गोल्ड, 6 सिल्वर एंव 7 ब्रांज मेडल पर खिलाड़ियों ने कब्जा जमाया। इसके अलावा दलीय स्पर्धा अंडर-17 फुटबॉल बालिका वर्ग में समस्तीपुर ने मेजबान दरभंगा की टीम को हराकर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं इसी प्रतियोगिता के बालक वर्ग की टीम मधुबनी से हारकर उपविजेता रही है। जिला खेल पदाधिकारी ने कहा कि यह सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर के प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!