Sunday, December 29, 2024
sportsSamastipur

आर एल महतो बीएड कॉलेज में हुए योगा कॉम्पिटिशन में राजनंदिनी और राकेश ने पाया प्रथम स्थान

दलसिंहसराय। स्थानीय रामपुर जलालपुर स्थित राम लखन महतो इन्स्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन में प्रशिक्षु शिक्षकों के बीच योगा कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया। इस क्रम में प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए प्रिंसिपल डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने योगा शिविर पर विशेष बल दिया और कहा कि योगा से हमारा तन निरोग और मन शुद्ध रहता है। उन्होंने कहा कि योगा का प्रमुख उद्देश्य प्रशिक्षुओं का शारीरिक, मानसिक, और संवेगात्मक शक्ति का विकास करना है। योगा से स्वस्थ्य आदतें विकसित होती है। डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामउद्दीन ने कहा कि निरोग शरीर जीवन का पहला सुख है। योग से स्मरण-शक्ति बढ़ती है, शरीर में स्फूर्ति बनी रहती है।

 

वहीं योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार राय ने कहा कि मनुष्य को सुखद व प्रसन्न जीवन-यापन करने हेतु शारीरिक दृष्टि से स्वस्थ्य एवं हष्ट-पुष्ट रखने हेतु योगा आवश्यक है। महाविद्यालय में नियमित रूप से वज्रासन, शवासन, धनुरासन, सूर्य नमस्कार एवं भुजांगासन योग कराया जाता है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों में गर्ल्स ग्रुप में राजनंदनी कुमारी प्रथम, ममता कुमारी द्वितीय एवं सुमन कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं ब्यॉज ग्रुप में राकेश कुमार प्रथम, राहुल कुमार द्वितीय एवं जितेन्द्र कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन सभी विजेता प्रशिक्षुओं को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!