ट्रेन टिकट पर 20 रुपये ज्यादा चार्ज करने पर रेलवे को देना पड़ा भारी जुर्माना,साल 1999 का मामला
Indian Railways: इंडियन रेलवे का एक नया मामला सामने आया है. इसके मुताबिक, 23 साल पुराने एक मामले में रेलवे को भारी जुर्माना देना पड़ा है. रेलवे ने यात्री से 20 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज किए थे. इसके बाद यात्री ने इसकी शिकायत मथुरा कंज्यूमर फोरम में शिकायत दर्ज कराई थी.
कंज्यूमर फोरम ने फैसला सुनाते हुए यात्री के 20 रुपये के बदले 5000 रुपये की छूट देने का आदेश दिया है. इसके अलावा, 15 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है. ये राशि 30 दिन के अंदर पेमेंट करने का आदेश दिया है. मामला दिसंबर 1999 का है, जब एक वकील तुंगनाथ चतुर्वेदी ने उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाया था और आरोप लगाया था कि उनके ट्रेन टिकट पर 20 रुपये अतिरिक्त लिए गए थे.