Saturday, May 17, 2025
Samastipur

दलसिंहसराय सहित अन्य जगहों पर 48 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश व ओले को लेकर अलर्ट

दलसिंहसराय/मस्तीपुर।उत्तर के जिलों में आगामी 24-48 घंटे में तेज हवा के साथ बारिश व ओला की संभावना रहेगी। ग्रामीण कृषि मौसम सेवा विभाग पूसा की ओर से पूर्व में जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुरूप बुधवार की रात से पुरवा हवा का चलना शुरू हो गया। वहीं गुरुवार की दोपहर बादल भी छाए।

जिसके कारण अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बताया गया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे गिरकर बीते 24 घंटे में तीन डिग्री कम रहते हुए 30.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 1.4 डिग्री अधिक रहकर 16.4 डिग्री रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!