Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysSamastipur

समस्तीपुर-रक्सौल रेल खंड के विभिन्न स्टेशनो का रेल प्रबंधक ने किया निरीक्षण

समस्तीपुर।समस्तीपुर-रक्सौल रेल खंड के विभिन्न स्टेशनो का आज अधिकारियों ने निरीक्षण किया। मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा द्वारा समस्तीपुर मंडल अंतर्गत समस्तीपुर-रक्सौल रेल खंड के विभिन्न स्टेशनो का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान प्रबंधक ने संरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन जायजा लिया एवं रेलवे ट्रैक,पुल पुलियों आदि का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।अधिकारियों ने जनकपुर रोड स्टेशन पर चल रही कार्यो का भी जायजा लिया एंव जल्द से जल्द कार्यो को पुरा करने की बात कही।निरीक्षण को लेकर स्टेशनो पर साफ सफाई अन्य दिनों की अपेक्षा जायदा देखी गई।सभी कर्मी समय से अपने अपने कामो मे लगे थे।

मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनीष शर्मा के अलावा अन्य शाखाधिकारियों ने भी समस्तीपुर-रक्सौल रेल खंड के विभिन्न स्टेशनो का निरिक्षण किया l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!