Sunday, January 12, 2025
Patna

Pawan Singh: ज्योति सिंह के नए पोस्ट को लेकर फैंस हुए क्यूरियस,साधा निशाना

Pawan Singh:पटना: पवन सिंह (Pawan Singh) की एक्स वाइफ ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. एक दिन पहले उन्होंने एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रविवार को उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन भी डाला है. शीशे के सामने खड़े होकर ज्योति सिंह पोज देती हुई नजर आ रही हैं, लेकिन चेहरे पर उदासी स्पष्ट दिख रही. फोटो पर उनके कैप्शन से अंदाजा लगाया जा सकते हैं कि उनका इशारा पवन सिंह की तरफ है. कैप्शन में जो लिखा है उससे लग रहा कि वो किसी पर हमला बोल रही.

अगर कोई राम नहीं तो सीता की उम्मीद ना करें

 

ज्योति ने लिखा है कि भगवान राम का जिक्र करते हुए लिखा है कि “जब कोई राम ही नहीं है तो उम्मीद सीता जैसी क्यों जनाब”. बता दें कि नीले रंग की साड़ी और काले ब्लाउज में पवन सिंह की वाइफ ज्योति सिंह काफी खूबसूरत दिख रही हैं. शीशे के सामने खड़े होकर पोज दे रही हैं. प्रतीत हो रहा कि ज्योति किसी के ख्यालों में गुम हैं. ज्योति सिंह हमेशा कोई ना कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर डालती रहती हैं. इसके पहले भी उन्होंने पवन सिंह को इशारा करते हुए कई कैप्शन और फोटो डाले थे. आज के पोस्ट पर भी यूजर्स तरह तरह के कमेंट्स कर रहे. कुछ फैन तो आज भी दोनों पति-पत्नी को साथ में देखना चाहते.

 

पवन सिंह अक्सर विवादों में घिरे रहते

बता दें कि पवन और ज्योति सिंह के तलाक को लेकर भोजपुर कोर्ट में मामला चल रहा है. दोनों के बीच काफी सारे विवाद हैं. ज्योति ने पति पवन पर बहुत सारे आरोप लगाए हैं. दोनों एक दूसरे से तलाक लेना चाहते हैं. पवन सिंह इसके अलावा भी कई मामले में घिरे रहते हैं. वो भोजपुरी के पावर स्टार के नाम से जाने जाते हैं. इसलिए उनके फैंस उनपर खास ध्यान रखते हैं और उनके बारे में हर छोटी से बड़ी बात जानने के लिए इच्छुक रहते हैं.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!