Thursday, October 31, 2024
Samastipur

कार्यक्रम की रूपरेखा तय:युवा शक्ति की थीम पर 22 और 23 को सैंडिस में बिहार दिवस कार्यक्रम

 

पटना।इस बार युवा शक्ति बिहार की प्रगति की थीम पर बिहार दिवस पर कार्यक्रम 22 और 23 मार्च काे सैंडिस कंपाउंड में हाेगा। इसके लिए तैयारी शुरू हाे गई है। बिहार दिवस के लिए शिक्षा विभाग काे पांच लाख और जिला प्रशासन काे तीन लाख रुपए का आवंटन मिल गया है। बिहार दिवस काे लेकर सभी विभागाें से कार्ययाेजना की मांग की गई है, ताकि उसके हिसाब से कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जा सके। साथ ही सभी विभागाें के पदाधिकारियाें काे डीएम की ओर से निर्देश भी दिए गए हैं। इसमें स्कूलाें का रंग-राेगन कराने काे कहा गया है।

22 मार्च काे सभी प्राइमरी, मिडिल और हाईस्कूल में प्रभात फेरी निकलेगी। स्कूलाें में बिहार गाैरव गान व बिहार प्रार्थना गीत का गायन हाेगा। विभिन्न विभागाें की ओर से सैंडिस कंपाउंड में स्टाॅल लगाए जाएंगे। बिहार दिवस पर हाेनेवाले सांस्कृतिक कार्यक्रमाें के लिए कलाकाराें के चयन के लिए डीडीसी की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी काे वर्ग 6 से 8 और 9 से 12 वर्ग के स्कूली बच्चाें और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बच्चियाें का चयन नृत्य, संगीत और नाटक में हाेगा। इसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करनेवाले बच्चाें का चयन करने काे कहा गया है। किलकारी के बच्चाें का नृत्य, गायन और पेंटिंग में चयन किया जाएगा। इन सभी चयनित बच्चाें काे सैंडिस कंपाउंड में हाेनेवाले कार्यक्रम के दाैरान पुरस्कृत किया जाएगा।

स्वतंत्रता सेनानी काे भी किया जाएगा सम्मानित

बिहार दिवस पर जिला मुख्यालय में व्यंजन मेला लगेगा। साथ ही स्कूली बच्चाें काे बेहतर अनुभूति के लिए जिला स्थित विभिन्न ऐतिहासिक-सांस्कृतिक धराेहराें का भ्रमण कराया जाएगा। जिला के राष्ट्रीय स्तर के पुरस्काराें से सम्मानित बच्चाें काे भी बिहार दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जिले के स्वतंत्रता सेनानी काे भी सम्मानित किया जाएगा।

बिहार दिवस के आयाेजन के लिए एडीएम काे नाेडल पदाधिकारी बनाया गया है। जिले के सभी सरकारी कार्यालयाें काे ब्लू लाइट से सजाने काे कहा गया है। बिहार दिवस पर सैंडिस कंपाउंड में बिहार के नक्शा में 108 दीप जलाए जाएंगे। इसके साथ ही सैंडिस कंपाउंड में हाेनेवाले विभिन्न कार्यक्रम के लिए स्थल चिह्नित करने का दायित्व सदर एसडीओ काे दिया गया है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!