Thursday, October 31, 2024
Samastipur

पटना में बारिश के बाद डूबीं सड़कें, बिहार में आज भी वर्षा के संकेत, जानें मौसम का ताजा हाल

 

Weather Today 21 March 2023: प्रदेश में सोमवार (20 मार्च) को राजधानी पटना समेत 23 जिलों में झमाझम बारिश हुई. सोमवार को पटना में हुई बारिश के बाद कई जगहों पर सड़कें डूब गईं. सोमवार की दोपहर तेज बारिश के बाद गांधी मैदान के आसपास की सड़कें जलमग्न हो गईं. आज मंगलवार को भी बिहार के सभी जिलों में एक-दो स्थानों पर बहुत हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा होने की चेतावनी दी गई है. उत्तर बिहार के 19 जिलों में मध्यम स्तर या उससे भी कम बारिश के आसार हैं. कई जिलों में तेज हवा चलेगी जिसकी गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी.

आज जिन 19 जिलों में वर्षा होने की संभावना है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सारण, दरभंगा, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार, सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा शामिल है. इन जिलों में 1-2 स्थानों पर मेघ गर्जन और बिजली भी चमक सकती है. इसके अलावा दक्षिण बिहार के जिलों में भी कुछ-कुछ स्थानों पर बहुत हल्की बारिश हो सकती है. धूप में कमी दिखेगी. हालांकि आज के बाद से एक-दो  जिलों को छोड़कर बाकी जिलों में वर्षा के संकेत नहीं हैं.

 

पटना समेत 23 जिलों में हुई बारिश

सोमवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार राजधानी पटना समेत पूरे बिहार के 23 जिलों में बारिश हुई है. किशनगंज के तैबपुर में 48.2 मिलीमीटर, किशनगंज के ठाकुरगंज में 27.4 मिलीमीटर, किशनगंज में 18.4 मिलीमीटर, बांका के चंदन नगर में 34.2 मिलीमीटर, गोपालगंज के बरौली में 32.2 मिलीमीटर, गोपालगंज के बैतुनाथपुर में 21.8 मिलीमीटर, गोपालगंज के कटेया में 18.4, भागलपुर के सबौर में 27.4, कहलगांव में 19.2, दरभंगा के हायाघाट में 23, नवादा में 22, कैमूर के अधवारा में 20 मिलीमीटर, सुपौल के राघोपुर में 19.8, सहरसा के नौतन में 18 मिलीमीटर वर्षा हुई है.

सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली, बेगूसराय और पटना में मध्यम स्तर की वर्षा हुई है. तापमान में गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही बक्सर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा, खगड़िया, समस्तीपुर, मुंगेर और भोजपुर के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा के साथ बादल गरजे हैं.

इन कारणों से मौसम में हुआ बदलाव

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण उत्तर राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्र के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर पर बना हुआ है. एक ट्रफ लाइन चक्रवातीय परिसंचरण से उत्तर प्रदेश और बिहार होते हुए नागालैंड तक समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है. इसके कारण सोमवार को बिहार के उत्तरी भागों में सहित बिहार के अधिकांश जिलों में वर्षा हुई है. आज मंगलवार को भी उत्तर बिहार के जिले में मध्यम स्तर की वर्षा की संभावना है.

सोमवार को बिहार के तापमान में कमी देखी गई है. औसत तापमान 22 डिग्री से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान मोतिहारी में 30.6  डिग्री सेल्सियस रहा तो सबसे कम तापमान नालंदा के हरनौत में 20.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मंगलवार के साथ बुधवार और गुरुवार को तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि इसके बाद बिहार के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!