Friday, January 10, 2025
Patna

स्वास्थ्य समिति एवं ICICI bank के बीच एक दिवसीय दोस्ताना क्रिकेट मैच में स्वास्थ्य समिति की टीम जीती

पटना / रविवार को राज्य स्वास्थ्य समिति एवं ICICI bank के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक श्री संजय कुमार सिंह , उप सचिव श्री संदीप शेखर प्रियदर्शी, अपर निदेशक वित् श्री नंद किशोर राय समेत वरीय पदाधिकारिगण उपस्थित थे.

मैच की शुरुआत में ICICI bank के कप्तान श्री सौरव कुमार एवं राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कप्तान श्री उत्तम ज्योति नारायण के बीच टॉस हुआ. ICICI Bank ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 136 रनों का लक्ष्य रखा, जिसके जवाब में राज्य स्वास्थ्य समिति ने 136 रनों का लक्ष्य 11 ओवर में ही हासिल कर लिया और मैच को जीत लिया.
मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के अंजन कुमार मिश्रा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 93 रन बनाकर हासिल कर लिया. मैच के जवाबी पारी में कप्तान श्री उत्तम ज्योति एवं अंजन कुमार मिश्रा नाबाद रहे. वही राज्य स्वास्थ्य समिति के अजय कुमार ने बेस्ट बॉलर का ख़िताब अपने नाम किया.

राज्य स्वास्थ्य समिति के टीम मैनेजर श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव एवं टीम वॉइस मैनेजर श्री मैथिली शरण सिंह ने संयुक्त रूप से इस मैच को ICICI बैंक के सहयोग से आयोजित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!