Sunday, January 12, 2025
Samastipur

राष्ट्रीय स्तर के बाबा केवल धाम इंद्रवाड़ा मेला का किया जाएगा सर्वांगीण विकास;मंत्री

समस्तीपुर.राष्ट्रीय स्तर के राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम इंद्रवाड़ा का सर्वांगीण विकास होगा। ये बातें भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम इंद्रवाड़ा के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। मंत्री ने कहा कि जिस प्रकार बाबा केवल धाम में पहले कुछ नहीं था, उनके सांसदीय कार्य काल में सांसद निधि व पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी व पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद के कोष से यहां का विकास शुरू हुआ। उसे पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह द्वारा और आगे बढ़ाया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद ने मेला को राजकीय मेला घोषित करने का आश्वासन दिया था। इसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूरा किया गया। मंत्री ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव द्वारा बाबा केवल धाम इंद्रवाड़ा और राजकीय मेला शिउरा समेत प्रदेश का सर्वांगीण विकास होने की बात बताई। इस अवसर पर राजकीय रामनवमी मेला बाबा केवल धाम एवं राजकीय मेला शिउरा पटोरी अमर सिंह स्थान से संबंधित स्मारिका पत्रिका परंपरा का लोकार्पण भी किया गया। मंत्री ने इस सराहनीय प्रयास को सरकार द्वारा हर साल सहयोग दिये जाने का आश्वासन दिया। मंत्री आलोक कुमार मेहता, विधायक रण विजय साहू, डीएम योगेंद्र सिंह, पूर्व विधायक विद्यासागर सिंह निषाद, पूर्व मंत्री रामाश्रय सहनी, पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद व डीडीसी तथा एडीएम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय मेला का उद्घाटन किया।

मंत्री ने समाधि स्थल पर की पूजा

मंत्री आलोक कुमार मेहता ने विधायक रण विजय साहू के साथ बाबा केवल महाराज की समाधि स्थली पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नारियल फोड़कर व दूध लंगोट चढ़ाकर, पूजा-अर्चना की। वहीं पर्यटक भवन पहुंचकर दर्जनाधिक लोगों से मिलकर और संबंधित अधिकारियों को बताकर उनकी समस्याओं का समाधान किया।

मंत्री व अतिथियाें काे सम्मानित किया गया

पत्रिका के संपादन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले मुकेश कुमार केसरी एवं अश्विनी कुमार आलोक को मंत्री एवं जिला प्रशासन द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। मेला समिति सदस्यों द्वारा अतिथियों एवं जिला के सभी अधिकारियों को सम्मानित किया गया। मौके पर उमेश सहनी,राजू कुमार सहनी, घाना सहनी, पूर्व जिला पार्षद हरे राम सहनी, पूर्व प्रमुख अनीता राय, धर्मेंद्र आर्य, कर्पूरी ठाकुर,दिनेश राय, मुन्ना कुमार यादव,चमन कुमार यादव, रौशन कुमार यादव, रवीन्द्र कुमार राय समेत सैकड़ों कार्यकर्ता व श्रद्धालु मौजूद थे। –

Kunal Gupta
error: Content is protected !!