Thursday, January 9, 2025
Samastipur

लूट की घटना में चोरी का केस दर्ज करने के मामले में मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष निलंबित

समस्तीपुर.लूट की घटना का आवेदन बदल कर चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के मामले में मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष पर निलंबन की गाज गिरी है। पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण की जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को एसपी विनय तिवारी ने गुरुवार शाम जिले के मोहिउद्दीनगर के थानाध्यक्ष उमेश कुमार पासवान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही उन पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है। 18 मार्च की रात करीब 2:00 बजे मोहिउद्दीननगर थाने के करीमनगर में मो. शादाब के घर किवाड़ पीटे जाने की आवाज हुई। किवाड़ पीटे जाने की आवाज पर मोहम्मद शादाब ने किवाड़ खोला तो दो बदमाश उसके घर के अंदर घुस गए। एक बदमाश के हाथ में पिस्टल था जबकि दूसरे बदमाश के हाथ में चाकू था दोनों बदमाश हथियार के बल पर मोहम्मद शादाब को अपनी भाभी रूबी परवीन का कमरा खुलवाने को कहा। डर से उन्होंने अपनी भाभी का कमरा खुलवा दिया।

कमरा खुलवाने के बाद दोनों बदमाश ने उनके दोनों बच्चों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और अलमीरा की चाबी की मांग की। डर से परिवार वालों ने अलमीरा की चाबी दे दी। हालांकि इस दौरान उन लोगों के साथ मारपीट भी की गई। चाबी लिए जाने के बाद बदमाशों ने अलमीरा में रखे 2.30 लाख रुपए के अलावा 50हजार के गहने आदि लूट कर चलते बने। मामले की जानकारी रात में ही पीड़ित ने मोहिउद्दीन नगर थाने को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच भी की। इस घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया गया। बाद में सोमवार दोपहर अचानक थाना प्रभारी ने मोहम्मद शादाब को बुलाकर बताया कि उनके द्वारा दिए गए आवेदन में गलतियां हैं वह अपने हिसाब से आवेदन लिखवा कर इस मामले में चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर ली। मामले की जानकारी के बाद एसपी विनय तिवारी ने पटोरी के डीएसपी को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा था जिसके बाद इस मामले में पटोरी डीएसपी ओमप्रकाश अरुण ने अपनी जांच रिपोर्ट में मामला को सही पाया था। जिसके बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!