Thursday, January 23, 2025
Samastipur

मोहिउद्दीननगर में 6 घर जलकर राख, लाखों रुपए संपत्ति नष्ट

 

समस्तीपुर।
थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर लगी आग में कुल 6 घर जल कर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से पम्पिंग सेट चलाकर आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। करीमनगर पंचायत के हेमनपुर गांव में अचानक आग लगने से राजेश साह,बैजू साह,रामप्रवेश साह,महेश साह एवं सुरेश साह का घर जलकर राख हो गया। इस अगलगी में लाखों रुपये सामान का नुकसान हुआ है। दूसरी ओर भदैया पंचायत के मकसूदनपुर वार्ड -06 में खाना बनाने के क्रम में उड़ी चिंगारी से लगी आग में राम जीवन साह का घर जलकर राख हो गया ।

इस अगलगी में लाख रुपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस अगलगी की सूचना विधायक प्रतिनिधि रवीश कुमार सिंह ने सीओ प्रमोद कुमार रंजन को दिया। अंचल कर्मचारी सुमन कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिया तथा इसकी रिपोर्ट सीओ को दिया। देर शाम तक किसी प्रकार की सहायता राशि अग्निपीड़ितो को नहीं दी गई थी। इससे अग्निपीड़ितों में आक्रोश था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!