31 मार्च को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर का शहादत दिवस मनाया जाएगा
समस्तीपुर.भाकपा माले प्रखण्ड कमिटी की बैठक प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद क्षेत्र के गांधी चौक स्थित एक निजी विद्यालय के प्रांगण में कई आंदोलनात्मक निर्णय के साथ रविवार को संपन्न हुआ.प्रखण्ड कमिटी सदस्य आसिफ होदा, प्रभात रंजन गुप्ता, मो० एजाज, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, बासुदेव राय, शंकर महतो, उपेंद्र राम, मनोज कुमार सिंह, मुंशीलाल राय आदि बैठक में उपस्थित होकर अपने- अपने विचार व्यक्त किये.
भाकपा माले के पटना लोकतंत्र बचाओ- देश बचाओ रैली एवं राष्ट्रीय महाधिवेशन समेत राज्य एवं जिला स्तरीय आंदोलन की संपूर्ण समीक्षा की गई. पार्टी सदस्यता बढ़ाने, सदस्यों को सक्रिय करने, शाखा की नियमित बैठक करने, पार्टी पत्रिका लोकयुद्ध का पाठक बढ़ाने एवं बढ़ते हत्या- अपराध एवं समसामयिक मुद्दों पर आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक से लिए गये अन्य आंदोलनात्मक निर्णय की जानकारी देते हुए भाकपा माले प्रखण्ड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बढ़ते हत्या- अपराध समेत अन्य समसामयिक मुद्दों पर आंदोलन चलाते हुए 27 मार्च को एसपी- डीएम के समक्ष अनशन आंदोलन को सफल बनाने, 28 मार्च को पटना विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में 1 सौ भूमिहीनों को बस से भागीदारी दिलाने, 31 मार्च को जेएनयू के पूर्व अध्यक्ष शहीद चंद्रशेखर का शहादत दिवस मनाने, 14 अप्रैल का संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर का जन्मदिवस मनाने, 22 अप्रैल को भाकपा माले का गांव- टोला स्तर पर स्थापना दिवस मनाने समेत अन्य आंदोलनात्मक निर्णय लिया गया.
मौके पर माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि छात्र संगठन आइसा, युवा संगठन इनौस, महिला संगठन ऐपवा, मजदूर संगठन खेग्रामस, किसान संगठन किसान महासभा को मजबूत बनाने एवं नियमित बैठक करने समेत आशा, रसोइया संघ का निर्माण कर प्रखण्ड में लूट- भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आंदोलन की ओर भाकपा माले कदम बढ़ाएगी.