Sunday, January 12, 2025
Patna

नालंदा में शादीशुदा प्रेमी 3 बच्चे की मां को लेकर फरार, विवाह भी किया,पहली पत्नी पहुंची थाना फिर जो हुआ

नालंदा: चंडी थाना इलाके के पीनी गांव से तीन बच्चों का पिता, तीन बच्चों की मां को लेकर फरार हो गया. फरार होने के बाद दोनों के परिजन थाना पहुंचे और बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई. इस प्रेम कहानी का खुलासा सोमवार को उस समय हुआ जब प्रेमी जोड़े को पुलिस बरामद करके थाना ले आई. बताया जाता है कि दोनों का प्रेम प्रसंग एक साल से चलता आ रहा है.  मौका मिलने पर रविवार के दिन प्रेमी जोड़ा फरार हो गया था. पुलिस ने एक दिन के अंदर ही दोनों को बरामद कर लिया.  प्रेम कहानी आसपास के गांव में चर्चा का विषय बन गई.

प्रेमिका के भी हैं तीन बच्चे

 

बताया गया कि  प्रेमी की उम्र 40 और प्रेमिका का उम्र 30 साल है. प्रेमिका के साथ भागे विनोद पासवान की पत्नी रिंकू देवी ने थाना में आवेदन दिया था. आवेदन में बताया गया कि गांव की नीलम देवी के साथ पति भाग गए हैं. वहीं नीलम देवी का पति नरेश पासवान थाना पहुंचकर पत्नी के भागने का आवेदन दिया. नरेश पासवान प्रदेश में मजदूरी करते हैं, उनके तीन बच्चे हैं. होली में वह गांव लौटे थे.  इसी दौरान पत्नी एक बच्चे को साथ लेकर पड़ोसी के साथ रविवार को फरार हो गई  जिसके साथ पत्नी भागी है वो भी तीन बच्चे का पिता है.

प्रेमी से एक महीने की गर्भवती है महिला

नीलम देवी ने बताया कि गांव के ही विनोद पासवान से प्यार हो गया था. प्यार की पूरी कहानी शुरू तब हुई जब दोनों आपस में फोन से बात करने लगे.  महिला ने बताया कि पिछले पांच महीने से दोनों रिलेशनशिप में थे. महिला एक माह की गर्भवती भी हो गई. घर से भाग कर दोनों रविवार को ही बिहारशरीफ में शादी भी कर ली. शादी करने के बाद विनोद पासवान उसे लेकर अन्य जगह चले गए. नीलम देवी ने कहा कि मुझे विनोद पासवान से मिलवा दीजिए पहले पति के साथ नहीं रहना है.

पुलिस दोनों को ढूंढ लाई

चंडी थाना की पुलिस ने बताया कि आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई थी.  दोनों को करायपरसुराय थाना इलाके से बरामद किया गया है. पत्नी को छोड़कर भागे पति के खिलाफ आवेदन मिला है. दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा, फिर जो आदेश होगा उसका पालन किया जाएगा.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!