Manish Kashayp Case: मनीष कश्यप को EOU ने रिमांड पर लिया,जानें यूट्यूबर को किन-किन सवालों के देने होंगे जवाब
Manish Kashayp Case: पटना: तमिलनाडु में बिहारियों के पीटे जाने के फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में ईओयू (EOU) ने यूट्यूबर मनीष कश्यप (Manish Kashyap) को एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है. हालांकि आर्थिक अपराध इकाई की ओर से कोर्ट में सात दिन के लिए रिमांड की अपील की गई थी. रिमांड मिलने के बाद अब ईओयू तमिलनाडु के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में कई तरह के सवाल करेगी जिसका जवाब मनीष कश्यप को देना होगा. बुधवार (22 मार्च) से गुरुवार (23 मार्च) सुबह तक रिमांड की अवधि है.
तमिलनाडु के नाम पर फर्जी वीडियो वायरल करने के मामले में मनीष कश्यप पर तीन केस दर्ज किए गए हैं. ईओयू के पास जो डॉक्यूमेंट्स हैं और जो प्रमाण है उसके आधार पर अब 24 घंटे में मनीष कश्यप से पूछताछ की जाएगी. ईओयू मनीष कश्यप से जानना चाहेगी कि फर्जी वीडियो को वायरल करने और दो राज्यों के बीच अशांति फैलाने के पीछे क्या उद्देश्य था. टीम यह इस बात की भी जानकारी लेगी कि इस कारनामे के पीछे किन-किन लोगों ने साथ दिया है.
कौन-कौन कर रहा था मदद?
24 घंटे के ये पल ईओयू के लिए इस केस में अहम होंगे क्योंकि तमिलनाडु की पुलिस भी पूछताछ के लिए मनीष कश्यप को ले जा सकती है. मनीष कश्यप से ईओयू यह भी सवाल कर सकती है कि कौन-कौन लोग उसके संपर्क में हैं? अगर कोई राजनीतिक दल के नेता ने साथ दिया है तो वह कौन है? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेतिया से पटना लाने के बाद मनीष कश्यप से इस तरह के सवाल पूछ गए थे. कुछ सवालों के जवाब मिले थे. अब रिमांड पर लेने के बाद और भी बहुत कुछ जानकारी मिल सकती है. फिलहाल कोई अधिकारी इस मामले पर बोलने के लिए तैयार नहीं है. चैनल के नाम पर पैसों के हेरफेर से जुड़े सवाल भी पूछे जाएंगे. ईओयू को इसके बारे में भी कुछ जानकारी हाथ लगी है.
मनीष कश्यप के कर्मियों से की गई है पूछताछ
वहीं दूसरी ओर मनीष कश्यप की गिरफ्तारी के बाद से ईओयू उसके कई ठिकानों और कार्यालयों पर छापेमारी कर चुकी है. पटना के बोरिंग रोड स्थित मनीष कश्यप के यूट्यूब चैनल के कार्यालय के कई कर्मियों से पूछताछ की गई है. कई कर्मियों से कार्यालय में बिठाकर घंटों पूछताछ की गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कई कर्मियों को फटकार लगाकर सख्ती से सवाल पूछे गए.