Tuesday, October 8, 2024
Patna

बांका में प्रेमिका से मिलने आता था प्रेमी,अब पूरी हो गई इच्छा, लड़की के भाई ने किया दिल जीतने वाला यह काम

बांका: जिले के रजौन प्रखंड अंतर्गत सुजालकोरामा गांव में बुधवार को एक प्रेमी जोड़े की शादी कराई गई. रजौन प्रखंड के भूसिया ग्राम निवासी राकेश उर्फ बीरबल यादव के पुत्र सिंटू यादव (21 वर्ष) का सुजालकोरामा गांव की छोटी कुमारी (19 वर्ष) से प्रेम प्रसंग चल रहा था. एक साल से दोनों एक-दूसरे को प्यार करते थे. अब उनकी इच्छा पूरी हो गई है. बुधवार को मंदिर में शादी कराई गई. इस बीच लड़की के भाई ने भी दिल जीतने वाला काम किया है.

युवक बीए पार्ट वन का छात्र है वहीं लड़की बारहवीं की छात्रा है. बताया गया कि प्रेमी युवक बराबर अपनी प्रेमिका से चोरी-चुपके मिलने आया करता था. इसकी भनक प्रेमिका के बड़े भाई विभाष को लगी. वह गुजरात में रहकर मजदूरी करता है. इसके बाद प्रेमिका के बड़े भाई विभाष ने गांव आकर इस मामले की पूरी जानकारी ली. फिर उसने अपनी बहन छोटी को कहकर लड़के को गांव बुलाया और ग्रामीणों के सामने पंचायत होने के बाद दोनों की रजामंदी से शादी करा दी. इस शादी की इलाके में खूब चर्चा हो रही है.

 

 

लड़के और लड़की के बड़े भाइयों में पहले से रिश्तेदारी

बताया जाता है कि छोटी अपने घर में एक भाई और चार बहनों में सबसे छोटी है. घर में सबसे बड़ा उसका भाई है और सबकी शादी हो चुकी है. प्रेमी सिंटू यादव उर्फ छोटू दो भाइयों में छोटा है. उसके बड़े भाई की शादी सुजालकोरामा के निकट ही संझा गांव में हुई है. लड़के के बड़े भाई और लड़की की बड़े भाई के बीच आपस में पहले से रिश्तेदारी में भी है.

लड़की के बड़े भाई विभाष ने बताया कि लड़के के बड़े भाई की शादी रजौन प्रखंड के संझा गांव में हुई है. उसी के ससुराल में उसकी बुआ का भी घर है जहां उसकी बहन से सिंटू साल भर पहले मिला था. लड़का बराबर बहन से मिलने आया करता था. पता चलने के बाद दोनों की सहमति के बाद शादी करा दी गई है.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!