Friday, January 10, 2025
Patna

विश्व टीबी दिवस पर कारागार में कैदियों को किया गया जागरूक,क्विज का भी आयोजन

बेतिया । विश्व टीबी दिवस को लेकर शुक्रवार को जिलेभर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को जागरूक करते हुए रैलियां आयोजित की गई, वहीँ बेतिया के कारागार में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कैदियों को टीबी की  बीमारी के विषय में  जागरुक किया गया। मौके पर डॉ टीएन प्रसाद ने बताया कि टीबी के लक्षणों की समय पर पहचान जरूरी है,।  उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र पर जाँच व इलाज की सुविधाएं उपलब्ध हैं । डॉ प्रसाद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  सामाजिक संस्था, युवा संगठन व आम लोगों को निक्षय मित्र बन टीबी मरीजों का सहयोग करना चाहिए।ताकि टीबी मरीज पोषण युक्त आहार का सेवन कर स्वास्थ्य लाभ ले सकें। 

– टीबी पर जागरूकता रैली,क्विज कंटेस्ट का हुआ आयोजन

मझौलिया प्रखंड के चनायनबांध पँचायत अंतर्गत कसेरा टोला में स्वास्थ्य विभाग एवं केएचपीटी के सहयोग से जागरूकता रैली एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रैली का नेतृत्व  एसटीएस जितेंद्र कुमार एवं सीएचओ विभांशु कुमार ने किया। जिसमें जीविका दीदियां,उपमुखिया के साथ साथ  आशा कार्यकर्ता भी शामिल हुईं। लोगों में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने को लेकर विश्व टीबी दिवस के अवसर पर यह रैली निकाली गई। मौके पर केएचपीटी के सामुदायिक समन्वयक  डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। दवा खाने से यह बीमारी ठीक हो जाती है।  एसटीएस जितेंद्र कुमार ने  कहा कि पश्चिमी चंपारण जिले में टीबी को लेकर लगातार चलाए जा रहे कार्यक्रम के कारण लगातार इसमें कमी आई है। प्रखंड स्तर पर भी लोगों की जांच कर इसकी  दवा दी  जा रही  है।

– टीबी के लक्षण की समय पर पहचान जरूरी

उपमुखिया राजन कुमार ने कहा कि पँचायत में अगर किसी भी व्यक्ति को  टीबी के लक्षण वालें व्यक्ति दिखाई देंगे तो उन्हें तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी जाएगी।वहीं रैली के दौरान सभी लोग हाथ में तख्ती लेकर ‘ “यस वी कैन एन्ड टीबी””टीबी हारेगा देश जीतेगा”जैसे स्लोगन के नारे भी लगा रहे थे । वहीं  उत्क्रमित मध्य विद्यालय खूटियां इंदु में छात्र छात्राओं को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करते हुए क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विजेता छात्र छात्राओं को केएचपीटी के द्वारा  पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान टीबी मुक्ति हेतु शपथ भी ली  गयी । मौके पर प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार,बशिष्ठ तिवारी,जीविका की  रानी कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!