Saturday, January 11, 2025
Indian RailwaysPatna

सलैया-नबीनगर रोड नवनिर्मित रेलखंड का निरीक्षण,स्पीड ट्रायल सफलतापूर्वक संपन्न

पटना।औरंगाबाद : सुरक्षा आयुक्त (रेलवे) पूर्वी सर्किल के सुवोमोय मित्रा,कोलकाता द्वारा आज सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना के तहत लगभग 16 किलोमीटर लंबा अंकोरहा-बड़की सलिया-नबीनगर रोड नवनिर्मित विद्युतीकरण रेलखंड का निर्माण का निरीक्षण किया ।क्रम में सुरक्षा आयुक्त (रेलवे) ने नबनगर रोड से नबीनगर रोड तक मोटर ट्रॉली को देखा। इसके साथ ही नबीनगर से अंकोरहा तक स्पेशल टीªन भी स्पीड के जोड़े गए। निरीक्षण के दौरान पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के मंडल रेल प्रबंधक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

विदित हो कि 291 किमी लंबी सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना वर्ष 2015-16 में 4500 करोड़ की लागत से निवेश की गई थी। यह बिहार के औरंगाबाद और झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, लातेहार, पलामू और गढ़वा से झलकते हैं।

यह परियोजना नबीनगर रोड और टंडवा स्थित सुपरथर्मल पावर प्लांटों को कोयला की निर्बाध आपूर्ति की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यह सोननगर में डीएफसी लाइन के साथ विलय के लिए मार्ग के रूप में भी काम करेगा। सोननगर-पतरातू तीसरी लाइन परियोजना को अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!