Tuesday, October 8, 2024
New DelhiPatna

खगड़िया स्टेशन पर एनआई कार्य के कारण इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव,देखे लिस्ट

सोनपुर – सोनपुर मंडल के खगड़िया-अलौली नई रेल लाईन पर परिचालन प्रारंभ करने हेतु खगड़िया स्टेशन पर एनआई कार्य किया जाना है । इस कारण यहां से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी रूप से निम्नानुसार बदलाव किया गया है:

 

*दिनांक 04 एवं 05 मार्च, 2023 को रद्द की गई ट्रेनें:-*

1. गाड़ी सं. 05263/05264 कटिहार-समस्तीपुर-कटिहार स्पेशल ।
2. गाड़ी सं. 05221/05222 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ।
3. गाड़ी सं. 05275/05276 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल ।
4. गाड़ी सं. 03316/03315 समस्तीपुर-कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल।
5. गाड़ी सं. 05243/05244 सहरसा-समस्तीपुर-सहरसा स्पेशल।
6. गाड़ी सं. 05292/05291 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल।
7. गाड़ी सं. 05278/05277 समस्तीपुर-सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल।
8. गाड़ी सं. 05249/05250 कटिहार-बरौनी-कटिहार स्पेशल।

*दिनांक 05.03.2023 तक आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें* –

1. 03474 जमालपुर-खगड़िया स्पेशल का आंशिक समापन उमेशनगर में
2. 03473 खगड़िया-जमालपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ उमेशनगर से
3. 03476 जमालपुर-खगड़िया स्पेशल का आंशिक समापन उमेशनगर में
4. 03475 खगड़िया-जमालपुर स्पेशल का आंशिक प्रारंभ उमेशनगर से

*पुनर्निधारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें*-

1. दिनांक 03.03.2023 को न्यू जलपाईगुड़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर स्पेशल न्यू जलपाईगुड़ी से 130 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।
2. दिनांक 04.03.2023 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस डिब्रूगढ़ से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी ।

 

*नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें -*

1. दिनांक 03.03.23 को कटिहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 05263 कटिहार-समस्तीपुर स्पेशल कटिहार और मानसी के बीच 140 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
2. दिनांक 03.03.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05221 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल सहरसा और मानसी के बीच 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
3. दिनांक 03.03.23 को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली गाड़ी सं. 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस कटिहार और मानसी के बीच 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
4. दिनांक 04.03.23 को उदयपुर सिटी से खुलने वाली गाड़ी सं. 19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण और समस्तीपुर के बीच 70 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
5. राजेन्द्रनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 13228 राजेन्द्रनगर-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस दिनकरग्राम सिमरिया और खगड़िया के मध्य दिनांक 03.03.23 को 120 मिनट तथा दिनांक 04.03.23 को 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
6. पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा जनहित एक्सप्रेस हाजीपुर और खगड़िया के मध्य दिनांक 03.03.23 को 90 मिनट, दिनांक 04.03.23 को 30 मिनट तथा दिनांक 05.03.23 को 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।

 

7. दिनांक 03.03.2023 को अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस समस्तीपुर और ओलापुर के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
8. दिनांक 05.03.2023 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15279 सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस रास्ते में 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
9. अमृतसर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14618 अमृतसर-बनमनखी जनसेवा एक्सप्रेस छपरा ग्रामीण और खगड़िया के मध्य दिनांक 03.03.23 को 30 मिनट तथा दिनांक 04.03.23 को 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी ।
——-

Kunal Gupta
error: Content is protected !!