Thursday, November 28, 2024
Indian RailwaysNew To India

एक्सप्रेस ट्रेन मे महिला को हुआ प्रसव पीड़ा तो यात्रियों की मदद से महिला ने दिया बच्चे को जन्म,दोनो स्वस्थ्य

एक्सप्रेस ट्रेन ।नई दिल्ली :-मराठवाड़ा एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 17688 जो धर्माबाद से मनमाड जंक्शन तक चलती है।उस ट्रेन रेलगाड़ी संख्या 17688 में कार्य करने के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ राकेश कुमार मीणा TTI/NED ने एक महिला की आज जान बचाई,इतना ही नही उनके सहयोग से महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।इसे लेकर रेलवे ने अपने फेसबुक एकाउन्ट पर पोस्ट डाल कर बताया और कि

 

रेलगाड़ी संख्या 17688 में कार्य करने के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ राकेश कुमार मीणा TTI/NED ने देखा कि एक महिला यात्री जिसका आरक्षण D4 में है वह प्रसव पीड़ा से कराह रही है। टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत ही चार्ट के माध्यम से गाड़ी में चल रहे एक डॉक्टर से सहायता मांगी, और महिला सहयात्रियों से भी मदद की गुहार लगाई। फिर सभी के सहयोग से महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद ट्रेन मे खुशी कि लहर दौर परी ।सभी ने राहत कि सांस ली ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!