हसनपुर-बिथान रेल लाइन पर 110 किलोमीटर की स्पीड में दौड़ी ट्रायल ट्रेन,50 सालों का सपना होगा पूरा,जल्द शुरू होगी ट्रेन सेवा
हसनपुर-बिथान रेल लाइन/दोस्तों समस्तीपुर जिले के बिथान प्रखंड के लोगों का 50 सालों का सपना पूरा होगा। हसनपुर-सकरी 76 किलोमीटर रेल परियोजना के तहत हसनपुर-बिथान के बीच 11 किलोमीटर में रेल लाइन बनने के बाद मंगलवार को ईस्टर्न जोन के सीआरएस शुभमोय मित्रा ने रेलवे अधिकारियों की टीम के साथ नई रेल लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान 110 किलोमीटर की स्पीड से ट्रायल ट्रेन दौड़ी।
सीआरएस निरीक्षण सफल बताया गया है। जिसके बाद इस रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद जग गई है। सीआरएस निरीक्षण के बाद डीआरएम आलोक अग्रवाल ने बताया कि सीआरएस ने निरीक्षण में सब चीज ठीक-ठाक पाया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हसनपुर और बिथान रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा बहाल कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि अप्रैल के प्रथम सप्ताह से इन दोनों स्टेशन के बीच ट्रेन चलने लगेगी। इन दोनों स्टेशन के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से इस इलाके के लोगों का 50 सालों का सपना पूरा होगा।
गौरतलब है कि वर्ष 1975 में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा ने इस रेलखंड पर शिलान्यास किया था। हालांकि बाद में रामविलास पासवान ने भी दोबारा से इस खंड का शिलान्यास किया था।